देश के ये चार बैंक दे रहे हैं FD पर जबदरदस्त ब्याज, जानें कितना मिल रहा है रिटर्न
रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले तीन बार से रेपो रेट (Repo Rate) में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। इसलिए देश के बड़े बैंकों ने FD की दरों पर किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। लेकिन कुछ और बैंकों ने FD की दरों में बदलाव किए हैं।

Fixed Deposits, FD Rates, IDBI Bank, IDBI Bank FD, Axis Bank FD, एफडी, एफडी रेट,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेकर एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक ने हाल के महीने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। अब सभी की नजरें 4-6 अक्टूबर, 2023 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की MPC की बैठक में होने वाले फैसले पर टिकी हैं। रिजर्व बैंक ने पिछले तीन बार से रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। लेकिन देश के कुछ और बैंकों ने FD की दरों में बदलाव किए हैं और वो शानदार रिटर्न ऑफर कर रहे हैं।
आईडीबीआई बैंक
आईडीबीआई बैंक की FD पर सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से 10 वर्ष के बीच की एफडी पर 3 फीसदी से 6.80 फीसदी तक और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 फीसदी से 7.30 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। ये दरें 15 सितंबर, 2023 से प्रभावी हैं।
एक्सिस बैंक
एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए चुनिंदा अवधि की FD की ब्याज दरों में 50 बेसिस (BPS) तक की कटौती की है। एक्सिस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दर 15 सितंबर 2023 से प्रभावी है। बदलाव के बाद एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि की FD पर 3 फीसदी से 7.10 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें 13 सितंबर, 2023 से प्रभावी हैं। कोटक महिंद्रा बैंक सामान्य नागरिकों को 2.75% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.25% से 7.75% के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है। बैंक ने सामान्य नागरिकों के लिए 23 महीने की अवधि पर ब्याज दर 25 BPS बढ़ाकर 7% से 7.25% कर दी है।
यस बैंक
यस बैंक ने कुछ निश्चित अवधि के लिए 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट के लिए FD की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बदलाव के बाद बैंक सामान्य नागरिकों को 3.25% से 7.75% की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक 3.75% से 8.25% तक ब्याज दे रहा है। एफडी की नई दरें 4 सितंबर, 2023 से प्रभावी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

डिजिटल इंडिया की बड़ी कामयाबी, आधार ऑथेंटिकेशन ने पार किया 150 अरब ट्रांजेक्शन का आंकड़ा

रेलवे की नई सौगात, अब नई 3E और विस्टाडोम क्लास में भी कर सकेंगे अपग्रेड, जानें नियम

कैमरे ने चुपके से गाड़ी का चालान तो नहीं काट दिया? घर बैठे ऐसे करें चेक

'PM सूर्य घर' इंस्टॉलेशन में टॉप पर है ये राज्य, इतने % दे रहा योगदान; उत्पाद कर रहा इतने मेगावाट बिजली

Sweep-in FD : स्वीप-इन एफडी क्या है, कैसे करता है काम? पैसा से पैसा बनाने का आसान तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited