अगर नहीं भरा क्रेडिट कार्ड बिल तो क्या हो जाएगी जेल? जानिए क्या कहते हैं नियम
महीने भर के खर्च और अपने बजट को संभालते हुए अक्सर हम कुछ जरूरी काम करना भूल जाते हैं। क्रेडिट कार्ड बिल की पेमेंट न कर पाना भी ऐसा ही एक काम है। अक्सर जरूरी खर्चों और बजट को संभालते हुए हम क्रेडिट कार्ड बिल की पेमेंट करना भूल जाते हैं। यह बहुत ही आम बात है, लेकिन क्या आपको अपना क्रेडिट कार्ड बिल न भरने की वजह से जेल हो सकती है? आइये जानते हैं नियम क्या कहते हैं।
क्या क्रेडिट कार्ड बिल की पेमेंट न करने पर हो जाती है जेल
Credit Card Bill Payment: महीने भर के जरूरो खर्चों निपटाते हुए अक्सर हम कई जरूरी चीजें भूल जाते हैं। क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट भी एक ऐसा ही काम है जिसे हम अक्सर अन्य जरूरी कामों के बीच में भूल जाते हैं। घबराइए नहीं ये बहुत ही आम बात है। हम में से ज्यादातर लोग अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट करना भूल जाते हैं और फिर कॉल या मैसेज देखने पर हमें इसका खयाल आता है। लेकिन अगर क्रेडिट कार्ड बिल की पेमेंट ही न की जाए तो क्या होगा? क्या आपसे वसूली की जाएगी या फिर आपको जेल में बंद कर दिया जाएगा? आइए जानते हैं कि अगर कोई व्यक्ति अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट नहीं करता है तो बैंक उसके साथ क्या कर सकता है?
यहां से शुरू होती है कार्यवाहीआमतौर पर कोई भी व्यक्ति अगर अपने बिल की पेमेंट नहीं करता तो सबसे पहले उसे कॉल, SMS या फिर मैसेज के माध्यम से रिमाइंडर दिया जाता है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप क्रेडिट कार्ड बिल की मिनिमम पेमेंट तो कर ही दें। अगर आप लगातार 6 महीनों तक क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट नहीं करते हैं तो आपको क्रेडिट कार्ड डिफॉल्टर की कैटेगरी में डाल दिया जाता है। इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: सूरत ऑटो इंटरनेशनल एक्सपो में स्कोडा ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक कार की झलक, जानिए रेंज और कीमत
अगर बन गए डिफॉल्टरजब आपको क्रेडिट कार्ड डिफॉल्टर की कैटेगरी में डाल दिया जाता है तो आपके खिलाफ कुछ बहुत ही सख्त कार्यवाही की जा सकती है। सबसे पहले तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है जिसके बाद आपको भविष्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि डिफॉल्टर बनने के बाद सबसे पहले तो आपका क्रेडिट कार्ड अकाउंट बंद कर दिया जाता है। अगर आप लंबे समय तक अपने क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट नहीं करते हैं तो आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। इसके साथ ही आपकी आउटस्टैंडिंग पेमेंट पर काफी अधिक इंटरेस्ट रेट भी लगाया जाता है। अगर ये सब एक्शन लेने के बाद भी आप क्रेडिट कार्ड पेमेंट नहीं करते हैं, तो आपके बैंक के सेविंग्स अकाउंट में मौजूद फंड्स पर भी रोक लगाई जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited