PM Kisan 17th Installment: अगर खाते में नहीं आया पीएम किसान का पैसा, तो किसान यहां कर सकते हैं शिकायत

PM Kisan 17th Installment: अब किसानों के खाते में पीएम किसान की 2000 रुपये की किस्त आएगी। केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये की डालती है। अगर पैसा नहीं मिलता है, तो किसान शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

PM Kisan 17th Installment

PM Kisan 17th Installment

PM Kisan 17th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने संबंधित फाइल पर साइन किया था। अब किसानों के खाते में पीएम किसान की 2000 रुपये की किस्त आएगी। केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए किसानों के खाते में सालाना 6000 रुपये की डालती है। ये पैसा सीधा किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जाता है। अगर पीएम किसान की 17वीं किस्त का पैसा आपके खाते में नहीं आता है, तो आप इस संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

बेनेफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - pmkisan.gov.in पर जाएं। यहां होम पेज पर 'फार्मर्स कॉर्नर' सेक्शन पर क्लिक करें और फिर आखिर में फिर 'बेनेफिशियरी स्टेटस' टैब पर क्लिक करें। पीएम किसान स्कीम में रजिस्टर्ड किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से किसान संपर्क कर सकते हैं।

कहां और कैसे कैसे करें शिकायत

अगर पीएम किसान की किश्त का पैसा आपको नहीं मिलता है, तो आप pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। आप इस हेल्पलाइन नंबर 011-2430-0606 पर भी कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

  • पीएम किसान टोल फ्री नंबर : 18001155266
  • पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर: 155261
  • पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011-23381092, 23382401
  • पीएम किसान की अन्य हेल्पलाइन : 0120-6025109
इन चार चीजों को पूरा रखना जरूरी

भूमि रिकॉर्ड के तहत किसानों का जमीन का मालिकाना हक स्पष्ट हो। पीएम किसान पोर्टल पर किसान का ई-केवाईसी होना जरूरी बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी। आपका बैंक खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से लिंक होना जरूरी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited