कहीं आपके तो नहीं हैं एक से अधिक PF ACCOUNT, ये हैं मर्ज करने का सबसे आसान तरीका

PF Account Merge Process: अगर आप किसी दूसरी कंपनी में नई नौकरी शुरू करते हैं और अपना पुराना यूएएन नंबर उनको देते हैं तो आपका पुराना पीएफ अकाउंट नए अकाउंट से नहीं जोड़ा जा सकता है। लेकिन पिछले पीएफ अकाउंट में जमा रकम नए अकाउंट में ट्रांसफर नहीं की जाएगी।

पीएफ अकाउंट।

PF Account Merge Process: क्या आपके पास एक से अधिक पीएफ अकाउंट (PF Account) हैं? अगर हां, तो आपको तुरंत दोनों अकाउंट को मर्ज (Merge) कर देना चाहिए। ईपीएफ अकाउंट (EPF Account) को मर्ज करने की प्रोसेस काफी सिंपल है और इसे आप ऑनलाइन (Online) भी कर सकते हैं। एक से अधिक पीएफ अकाउंट को एक में मर्ज करने के बाद आपको उसपर मिलने वाली ब्याज की रकम (Interest Amount) बढ़कर मिलेगी। इसके अलावा अगर आप अपने पीएफ अकाउंट को मर्ज करते हैं, तो ये बार-बार लॉगिन करने और अलग-अलग अकाउंट संबंधी अपडेट करने की आवश्यकता को खत्म कर देगा।

संबंधित खबरें

मर्ज करने के साथ ही आप अपने खर्चों और इनकम टैक्स रिटर्न को ट्रैक करना आसान बना सकते हैं। अगर आप किसी दूसरी कंपनी में नई नौकरी शुरू करते हैं और अपना पुराना यूएएन नंबर उनको देते हैं तो आपका पुराना पीएफ अकाउंट नए अकाउंट से नहीं जोड़ा जा सकता है। लेकिन पिछले पीएफ अकाउंट में जमा रकम नए अकाउंट में ट्रांसफर नहीं की जाएगी। ऐसे में नए अकाउंट में पुराने फंड को जोड़ने के लिए पीएफ अकाउंट को मर्ज करना जरूरी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed