PPF Tips: पीपीएफ में करते हैं निवेश तो कभी न करें ये गलतियां, वरना होगा भारी नुकसान

PPF Tips: इस स्कीम में निवेश कर आप मोटी रकम जमा कर सकते हैं और घर खरीदने या अन्य जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक लॉन्ग टर्म निवेश वाली स्कीम है। इसलिए जरूरी है कि पीपीएफ स्कीम से जुड़ी तीन गलतियां कभी न करें।

पीपीएफ एक लॉन्ग टर्म निवेश वाली स्कीम है।

PPF Tips: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) को लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेहतर स्कीम है। रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए भी यह स्कीम मुफीद मानी जाती है। मैच्योरिटी पर यह स्कीम में निवेशक बड़ी रकम प्रदान करती है। इस स्कीम में निवेश कर आप मोटी रकम जमा कर सकते हैं और घर खरीदने या अन्य जरूरतों के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। पीपीएफ में निवेश करने वाले कुछ गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें वित्तीय रूप से नुकसान झेलना पड़ जाता है। इसलिए जरूरी है कि पीपीएफ स्कीम से जुड़ी तीन गलतियां कभी न करें।

मैच्योरिटी से पहले पैसा न निकालें

स्कीम के मैच्योर होने से पहले पैसे की निकासी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको भारी नुकसान होगा, जो आपके रिटायरमेंट प्लानिंग को वित्तीय रूप से खराब कर देगा। समय से पहले PPF से निकासी पर पेनल्टी लग सकती है क्योंकि इसमें 15 साल की लॉक-इन पीरियड होता है।

PPF में निवेशकों को जमा राशि पर ब्याज मिलता है और इस ब्याज की इनकम पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्कीम में निवेश की रकम इसलिए सुरक्षित मानी जाती है, क्योंकि निवेश की गारंटी सरकार लेती है। इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत पीपीएफ में निवेश करके आप सालाना अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक के डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं।

End Of Feed