How to Fix OTP Problems: अगर बैंक से ओटीपी और SMS नहीं आ रहे हैं, तो करें ये काम, तुरंत हो जाएगा ठीक
How to Fix OTP Problems: जब तक आप इस ओटीपी नंबर को नहीं भरेंगे, तब तक आप ट्रांजेक्शन या फिर जरूरी बदलाव नहीं कर पाएंगे। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप इंतजार करते रहते हैं और देर तक ओटीपी नहीं आता है।
How to Fix OTP Problems: आज के दौर में ओटीपी यानी वन-टाइम पासवर्ड की अहमियत हमारी लाइफ में बढ़ गई है। डिजिटल होते इस समय में ओटीपी हमारे बैंक अकाउंट को सुरक्षित रहता है। जब भी आप आप अपने बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन करते हैं या फिर कोई बदलाव करते हैं, तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है। जब तक आप इस ओटीपी नंबर को नहीं भरेंगे, तब तक आप ट्रांजेक्शन या फिर जरूरी बदलाव नहीं कर पाएंगे। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप इंतजार करते रहते हैं और देर तक ओटीपी नहीं आता है। ऐसे में आपको कुछ काम कर लेना चाहिए।
मैसेजिंग ऐप का कैशे क्लियर करें
यदि आपके नंबर ओटीपी मैसेज नहीं आ रहा है, तो यह पुराने कैशे डेटा की वजह से हो सकता है। इसे ठीक करने के लिए मैसेजिंग ऐप पर जाएं। उस पर टैप करें, फिर ऐप इंफो > स्टोरेज > क्लियर कैशे पर जाएं। इस तरह आप पुराने डेटा को क्लियर कर पाएंगे और नए ओटीपी नंबर के मैसेज आने लगेंगे।
नेटवर्क कनेक्शन चेक करें और फिक्स करें
कभी-कभी, समस्या आपकी तरफ से या सेंडर की ओर से नहीं होती है। कम सिग्नल के कारण ओटीपी आप तक नहीं पहुंच पाता है। इस फिक्स करने के लिए फ्लाइट मोड को इनेबल करें। फिर फोन को रिस्टार्ट करें और फ्लाइट मोड को ऑफ कर दें। इसके बाद नए ओटपी के लिए प्रोसेस करें।
अपना टैरिफ प्लान चेक करें
कुछ टेलीकॉम कंपनियों की पॉलिसी है कि अगर आपके सिम पर कोई एक्टिव प्लान नहीं है तो आपको वन-टाइम पासवर्ड नहीं मिलेगा। यह बात कुछ देशों में लागू भी है। सुनिश्चित करें कि आपका टैरिफ प्लान ओटीपी प्राप्त करने के लिए एक्टिव रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited