UPI Transactions: अगर चोरी ही जाए मोबाइल फोन, तो ऐसे ब्लॉक करें अपनी UPI आईडी

How to Protect UPI Transactions: जितनी तेजी से चीजें डिजिटल में तब्दील हो रही हैं, उतनी ही तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में भी बढ़े हैं। मान लीजिए कि जिस फोन के जरिए आप यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं, वो अगर चोरी हो जाए तो फिर आप क्या करेंगे।

How to protect UPI transactions

How to Protect UPI Transactions: UPI के जरिए पेमेंट अब हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा बन गया है। किसी भी पेमेंट ऐप के जरिए हम बस कुछ सेकेंड में ही मॉल से लेकर सब्जी की दुकान तक पर आसानी से पेमेंट कर देते हैं। लेकिन जितनी तेजी से चीजें डिजिटल में तब्दील हो रही हैं, उतनी ही तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में भी बढ़े हैं। मान लीजिए कि जिस फोन के जरिए आप यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं, वो अगर चोरी हो जाए तो फिर आप क्या करेंगे। ऐसा हो सकता है कि आपकी यूपीआई आईडी का इस्तेमाल गलत तरीके से किया जाए। इस स्थिति में आपको क्या करना है, आइए जान लेते हैं।

पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं

मोबाइल फोन यूजर्स को सबसे पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करानी होगी। फिर अपनी टेलीकॉम कंपनी से संपर्क कर सिम को ब्लॉक कराना होगा। यह आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर ओटीपी जारी करना की सर्विस को बंद कर देगा और पिन भी बेकार हो जाएगा। यूजर्स अपनी UPI आईडी ब्लॉक करने के लिए अपने बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं।

चोरी हुए फोन पर Paytm UPI कैसे बंद करें?

पेटीएम बैंक के हेल्पलाइन नंबर 0120-4456456 पर कॉल करें आईवीआर पर खोए हुए फोन का विकल्प चुनें अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। सभी डिवाइस से लॉग आउट करने का विकल्प चुनें। आपकी पेटीएम आईडी अस्थायी रूप से डीएक्टिवेट कर दी जाएगी।

End Of Feed