UPS: फैमिली पेंशन से इन्फ्लेशन इंडेक्सेशन तक, UPS में मिलते हैं ये जबरदस्त बेनेफिट्स

केंद्र सरकार 1 अप्रैल 2025 से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को लागू करने की तैयारी कर रही है। जहां एक तरफ बहुत से लोग इस योजना को NPS के विकल्प के रूप में देख रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस योजना के तहत दिए जाने वाले बेनेफिट्स को लेकर लोगों के मन में बहुत से सवाल हैं। आज हम आपको UPS के तहत मिलने वाले टॉप बेनेफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

फैमिली पेंशन से इन्फ्लेशन इंडेक्सेशन तक, UPS में मिलते हैं ये जबरदस्त बेनेफिट्स

UPS: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की शुरुआत की गई है। केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों को गारंटीड पेंशन देने के उद्देश्य के साथ ही सरकार द्वारा UPS को लॉन्च किया गया है। 1 अप्रैल 2025 को यह योजना लॉन्च होने के बाद लगभग 23 लाख कर्मचारी इसका फायदा उठा पाएंगे। लेकिन इससे पहले कि UPS लागू हो हम आपको UPS से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं। UPS को लेकर अभी भी बहुत से लोगों के मन में सवाल है और लोग इस स्कीम से जुड़े फायदों के बारे में नहीं जानते हैं। आज हम आपको UPS स्कीम के तहत दिए जाने वाले कुछ सबसे बड़े फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पूरी पेंशन का लाभ

UPS के तहत अगर कोई व्यक्ति 25 साल या इससे ज्यादा समय तक नौकरी करता है तो उसे पूरी पेंशन का लाभ मिलेगा। रिटायर होने के बाद कर्मचारी की पिछले 12 महीनों की औसत कमाई का आधा हिस्सा पेंशन के तौर पर दिया जाएगा। कोई कर्मचारी 25 साल से कम समय तक काम करता है तो उसे उसके सेवाकाल के अनुसार पेंशन दी जाएगी। आपको बता दें कि UPS के तहत कम से कम 10 साल तक नौकरी करना जरूरी है।

सरकार का योगदान

पहले सरकार द्वारा पेंशन फंड में 14% का ही योगदान दिया जाता था। लेकिन UPS पेंशन फंड में सरकार ने अब अपना योगदान बढ़ा दिया है। सरकार का कॉन्ट्रिब्यूशन बढ़कर अब 18.5% हो गया है।

End Of Feed