फेस्टिव सीजन में घर बैठे चमकाएं पुरानी ज्वैलरी, साबुन से टूथपेस्ट तक आएगा काम, ये हैं घरेलू नुस्खे

How To Clean Jewellery At Home: अपने सोने के आभूषणों को एक बड़े कटोरे में रखें और उसके ऊपर धीरे से उबलता पानी डालें। ध्यान रहे कि ज्वैलरी पूरी तरह से पानी में डूबी हुई हो। ऐसा करने से तेल, गंदगी और जमे हुए मैल को हटाने में मदद मिलेगी।

घर पर आभूषण कैसे साफ करें

मुख्य बातें
  • घर पर ही कर सकते हैं ज्वैलरी को साफ
  • टूथपेस्ट से चमक जाएगी ज्वैलरी
  • गरम पानी भी आएगा काम
How To Clean Jewellery At Home: सोने के आभूषण (Gold Jewellery) लंबे समय तक चलते हैं, लेकिन टूट-फूट या रखे-रखे ये अपनी चमक खो देते हैं। इसलिए उन्हें रेगुलर समय पर साफ करना जरूरी है। किसी ज्वैलरी शॉप पर जाकर ज्वैलरी को क्लीन कराने में पैसे लगेंगे। मगर ये काम आप घर बैठे ही कर सकती हैं। यहां हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे, जिनमें आप साबुन से लेकर टूथपेस्ट तक से अपने गहने चमका सकेंगी।

साबुन और पानी

एक कटोरे में साफ पानी लें और उसमें थोड़ा सा लिक्विड साबुन मिलाएं। इसे हल्के से हिलाएं और अपने सोने के आभूषणों को इसमें भीगने दें। 15 मिनट बाद आभूषणों को साफ करने के लिए मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश या टूथब्रश का उपयोग करें। सफाई में सावधानी बरतें और ज्वैलरी को पूरी तरह से सुखाने के लिए एक मुलायम कपड़े का उपयोग करें। सूखने के बाद इसकी चमक लौट आएगी।

उबला पानी

अपने सोने के आभूषणों को एक बड़े कटोरे में रखें और उसके ऊपर धीरे से उबलता पानी डालें। ध्यान रहे कि ज्वैलरी पूरी तरह से पानी में डूबी हुई हो। ऐसा करने से तेल, गंदगी और जमे हुए मैल को हटाने में मदद मिलेगी। आभूषण को गर्म पानी में तब तक के लिए छोड़ दें जब तक वह कमरे के तापमान तक ठंडा न हो जाए। फिर मुलायम ब्रश या सूती कपड़े से धीरे-धीरे उसे रगड़ें।
End Of Feed