IND vs ENG: Hotstar पर ऐसे देखें भारत-इंग्लैंड मैच का सीधा लाइव प्रसारण
टी20 विश्व कप के मैचों का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जा रहा है। ओटीटी पर मैच देखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स सबसे पहले अपने फोन में डिज्नी प्लस ऐप इंस्टाल करें। उसके बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले लें। सब्सक्रिप्शन लेने के बाद लॉग इन करें। इसके बाद आपको ऐप में टी20 वर्ल्ड कप का आइकन नजर आएगा। इस पर क्लिक करेंगे तो लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होने वाला है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार (10 नवंबर) यानी आज खेला जाएगा। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ओवल में होगा और इसका प्रसारण दोपहर 1:30 बजे से किया जाएगा। अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और भारत का एक भी मैच मिस नहीं करते हैं तो हम आपको बता रहे हैं आज के मैच को घर बैठे ऑनलाइन देखने का पूरा तरीका और अपने मोबाइल पर लाइव स्कोर जानने का तरीका।
ओटीटी पर ऐसे देखें लाइव मैच
इस मैच का लाइव टेलिकास्ट वैसे तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा लेकिन उसके लिए आपको टीवी के सामने बैठना होगा। इससे बेहतर है कि आप ओटीटी पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार डाउनलोड कर मैच का आनंद उठाएं। टी20 विश्व कप के मैचों का प्रसारण डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जा रहा है। ओटीटी पर मैच देखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
- सबसे पहले अपने फोन में डिज्नी प्लस ऐप इंस्टाल करें।
- उसके बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले लें।
- सब्सक्रिप्शन लेने के बाद लॉग इन करें।
- इसके बाद आपको ऐप में टी20 वर्ल्ड कप का आइकन नजर आएगा।
- इस पर क्लिक करेंगे तो लाइव मैच का आनंद ले सकते हैं।
मोबाइल पर ऐसे जानें लाइव स्कोर
- इसके लिए आपको मोबाइल में Cricbuzz या Cricinfo जैसे ऐप लाउनलोड करने होंगे।
- इसके बाद आपको ऐप में लॉगिन करना होगा।
- इसके बाद आपको सभी लाइव मैच की डिटेल दिखेगी।
- आपको यहां भारत बनाम इंग्लैंड ऑप्शन को चुनना है।
- इसके बाद आपको इस मैच का लाइव स्कोर दिखने लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
कुलदीप राघव author
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited