भारत से कनाडा का हवाई किराया सातवें आसमान पर, 1.5 लाख में मिल रहा है एक टिकट

India-Canada Relations: भारत-कनाडा के रूट्स पर अंतिम समय में हवाई किराए (India-Canada Air Fair) में जोरदार उछाल देखने को मिला है। दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच भारत ने गुरुवार को कनाडा के लिए वीजा सर्विस (Visa Service) को अनिश्चित काल तक के लिए सस्पेंड कर दिया।

Air Fair, India Canada Air Fair, India Canada Flights, India Canada Relations, भारत कनाडा,

India-Canada Relations: भारत और कनाडा (India-Canada Relations) के रिश्तों में बढ़े तनाव का असर अब हवाई (Air Travel) के किराए पर नजर आने लगा है। भारत-कनाडा के रूट्स पर अंतिम समय में हवाई किराए (India-Canada Air Fair) में जोरदार उछाल देखने को मिला है। दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच भारत ने गुरुवार को कनाडा के लिए वीजा सर्विस (Visa Service) को अनिश्चित काल तक के लिए सस्पेंड कर दिया। इसके बाद दोनों देशों के यात्री जल्द से जल्द अपने देश वापस लौटने की कोशिश कर रहे हैं।

डेढ़ लाख के करीब पहुंचा किराया

ट्रैवल पोर्टल्स के डेटा से पता चलता है कि नई दिल्ली और टोरंटो के बीच सीधी फ्लाइट का स्पॉट किराया 1.46 लाख रुपये से अधिक पहुंच गया है।

टोरंटो-दिल्ली रूट पर किराया 1.01 लाख रुपये से अधिक है। नई दिल्ली से मॉन्ट्रियल के लिए किराया 1.55 लाख रुपये से अधिक और मॉन्ट्रियल से नई दिल्ली के लिए एयर फेयर 1.16 लाख रुपये से अधिक हो गया है। नई दिल्ली-वैंकूवर की फ्लाइट में देर से बुकिंग के लिए यात्रियों को लगभग 1.33 लाख रुपये खर्च करने होंगे। जबकि वैंकूवर से दिल्ली आने वालों यात्रियों को लगभग 1.3 लाख रुपये का टिकट बुक कराना होगा।

End Of Feed