लॉन्च हुई भारत की पहली नेजल वैक्सीन 'iNCOVACC', जानें कीमत और कैसे करेगी काम

India First Nasal COVID-19 Vaccine iNCOVACC: सरकार द्वारा खरीद के लिए इंट्रानेजल वैक्सीन की कीमत 325 रुपये प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए प्रति शॉट 800 रुपए होगी। बिना सुई के टीकाकरण के रूप में, भारत बायोटेक का इन्कोवैक भारत की पहली ऐसी बूस्टर डोज होगी। तीसरी डोज या एहतियाती डोज की बात आने पर भारत के पास अब अधिक विकल्प होंगे।

India First Nasal COVID-19 Vaccine iNCOVACC

India First Nasal COVID-19 Vaccine iNCOVACC: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के नेजल कोविड टीके इनकोवैक (COVID-19 Vaccine iNCOVACC) को लाॉन्च किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा कि दुनिया की पहली कोविड नेजल वैक्सीन! आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंत्री जितेंद्र सिंह, डॉ कृष्णा एल्ला और उनकी टीम के साथ 'नेजल वैक्सीन' को लॉन्च किया। ये वैक्सीन भारत के सामर्थ्य और क्षमता की मिसाल है। पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व और नए भारत की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

संबंधित खबरें

साथ ही कहा कि दुनिया का पहला इंट्रा-नेजल कोविड-19 वैक्सीन होने के नाते, ये आत्मनिर्भर भारत के लिए एक शानदार उपलब्धि है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत की वैक्सीन निर्माण क्षमता की दुनिया भर में सराहना हो रही है। भारत ने गुणवत्तापूर्ण और सस्ती दवाओं के उत्पादन में अपनी पहचान बनाई है। वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारत ने विकासशील दुनिया में आम बीमारियों के लिए टीके और दवाएं विकसित करने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed