Good News... इन 9 राज्यों के लोगों का सफर हुआ आसान, इन लोगों को मिलेगा सुपर फायदा

India Longest Train 'Vivek Express': विवेक एक्सप्रेस, जो पहले केवल शनिवार को चलती थी और फिर डिब्रूगढ़ से सप्ताह में दो दिन तक चलती थी, अब 7 मई से सप्ताह में चार दिन- शनिवार, रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। इसी तरह कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस जो अब गुरुवार और रविवार को चल रही है, 11 मई से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलाई जाएगी।

भारत की सबसे लंबी ट्रेन विवेक एक्सप्रेस।

India Longest Train 'Vivek Express': भारत की सबसे लंबी ट्रेन (India Longest Train) - विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) , जो 9 राज्यों से होकर 4,189 किलोमीटर की दूरी तय करती है, अब असम (Assam) के डिब्रूगढ़ से सप्ताह में चार दिन चलेगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारियों ने रविवार को ये जानकारी दी। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा कि रेलवे प्राधिकरण ने डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी (तमिलनाडु)-डिब्रूगढ़ रूट पर चलने वाली विवेक एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर सप्ताह में चार दिन करने का फैसला किया है।

संबंधित खबरें

विवेक एक्सप्रेस, जो पहले केवल शनिवार को चलती थी और फिर डिब्रूगढ़ से सप्ताह में दो दिन तक चलती थी, अब 7 मई से सप्ताह में चार दिन- शनिवार, रविवार, मंगलवार और गुरुवार को चलेगी। इसी तरह कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ विवेक एक्सप्रेस जो अब गुरुवार और रविवार को चल रही है, 11 मई से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शनिवार और सोमवार को चलाई जाएगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed