Indian Bank Special FD: इंडियन बैंक ने स्पेशल FD की डेडलाइन बढ़ाई, इस तारीख से पहले करें निवेश और पाएं 8 फीसदी तक रिटर्न

Indian Bank Special FD: बैंक ने इंड सुपर 400 डेज और इंड सुप्रीम 300 डेज स्पेशल FD स्कीम में निवेश के लिए नई डेडलाइन का ऐलान किया है, जो 30 सितंबर, 2024 है। ​​121 दिनों से 180 दिनों के बीच की जमाराशि पर 3.85 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है।

Bank FD Interest Rates
Indian Bank Special FD: इंडियन बैंक ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की डेडलाइन बढ़ा दी है। बैंक ने इंड सुपर 400 डेज और इंड सुप्रीम 300 डेज स्पेशल FD स्कीम में निवेश के लिए नई डेडलाइन का ऐलान किया है, जो 30 सितंबर, 2024 है। पहले यह तिथि 30 जून 2024 थी। इंडियन बैंक की 300 और 400 दिनों की स्पेशल एफडी पर जोरदार ब्याज ऑफर कर रहा है। 400 दिनों की स्पेशल रिटेल एफडी पर इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान करेगा।

इंड सुपर 300 डेज

स्पेशल रिटेल एफडी 'IND SUPREME 300 DAYS' पर बैंक 5000 रुपये से लेकर 3 करोड़ से कम के निवेश के लिए 300 दिनों के लिए FD/MMD के रूप में आकर्षक ब्याज दर प्रदान करता है, जिसमें कॉल करने योग्य विकल्प भी शामिल हैं। इंडियन बैंक अब आम जनता को 7.05 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

120 दिनों की एफडी पर ब्याज

7 दिनों से 14 दिनों तक की डिपॉजिट पर बैंक 2.8 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 15 दिनों से 29 दिनों तक की जमाराशि पर भी 2.8 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है। 30 दिनों से 45 दिनों के बीच रखी गई जमाराशि पर 3 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है। 46 दिनों से 90 दिनों के बीच की जमाराशि पर 3.25 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है। 91 दिनों से 120 दिनों तक की जमाराशि पर 3.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है।
End Of Feed