ट्रेनों की जनरल बोगी में सफर होगा आसान, रेलवे बढ़ाएगी कोचों की संख्या
भारतीय ट्रेनों में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी वाली कुछ ट्रेनों में जनरल कैटेगरी की बोगियों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे के इस बड़े फैसले से यात्रियों को आराम मिलेगा और लोग आसानी से जनरल कैटेगरी में यात्रा कर पाएंगे।
ट्रेनों की जनरल बोगी में सफर होगा आसान, रेलवे बढ़ाएगी कोचों की संख्या
Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को ज्यादा आरामदायक बनाने और उन्हें सहूलियत प्रदान करने के लिए एक काफी महत्त्वपूर्ण फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया है कि लंबी दूरी वाली 46 ट्रेनों में जनरल कैटेगरी की बोगियों की संख्या बढ़ाई जायेगी। हर एक ट्रेन में जनरल कैटेगरी के 2 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे और इस तरह 46 ट्रेनों में जनरल कैटेगरी के कुल 92 कोच लगाये जायेंगे। भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करते हैं।
जनरल कैटेगरी की बोगियां
भारतीय रेलवे की ट्रेनों में जनरल कैटेगरी के कोच भी लगाये होते हैं। जब कभी किसी व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में रिजर्वेशन नहीं मिलता तो वह जनरल टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा कर सकता है। भारतीय रेलवे की ट्रेनों के जनरल कोच की स्थिति हमेशा से चिंताजनक रही है और यह कोच हमेशा भीड़ से ओवरलोडेड रहते हैं। ऐसे में रेलवे के इस एक फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: नए खाते में चाहिए PF के पैसे, ऐसे करें लिंक, यहां जानें पूरा प्रोसेस
इन ट्रेनों में बढ़ेंगे जनरल कैटेगरी के कोच
भारतीय रेलवे ने जिन 46 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है उनके नाम इस प्रकार से हैं:
- 15634/15633 गुवाहाटी बीकानेर एक्सप्रेस
- 15631/15632 गुवाहाटी बाड़मेर एक्सप्रेस
- 15630/15629 सिलघाट टाउन ताम्बरम नागौन एक्सप्रेस
- 15647/15648 गुवाहाटी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- 15651/15652 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस
- 15653/15654 गुवाहाटी जम्मू तवी एक्सप्रेस
- 15636/15635 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस
- 12510/12509 गुवाहाटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 15909/15910 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस
- 20415/20416 वाराणसी इंदौर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
- 20413/20414 काशी महाकाल वाराणसी इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 13351/13352 धनबाद आलाप्पुड़ा एक्सप्रेस
- 14119/14120 काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस
- 12976/12975 जयपुर मैसूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 17421/17422 तिरुपति कोल्लम एक्सप्रेस
- 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस
- 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर एक्सप्रेस
- 16527/16528 यशवंतपुर कन्नूर एक्सप्रेस
- 16209/16210 अजमेर मैसूर एक्सप्रेस
- 12703/12704 हावड़ा सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 16236/16235 मैसूर तूतीकोरिन एक्सप्रेस
- 16507/16508 जोधपुर बेंगलुरु एक्सप्रेस
- 20653/20654 केएसआर बेंगलुरु सिटी बेलगावी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 17311/17312 चेन्नई सेंट्रल हुबली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12253/12254 बेंगलुरु भागलपुर अंग एक्सप्रेस
- 16559/16590 बैंगलोर सिटी सांगली रानी चेनम्मा एक्सप्रेस
- 09817/09818 कोटा जंक्शन दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 19813/19814 कोटा सिरसा एक्सप्रेस
- 12972/12971 भावनगर बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 19217/19218 वेरावल जंक्शन मुंबई बांद्रा वेरावल जंक्शन सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस
- 22956/22955 मुंबई बांद्रा- भुज कच्छ सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 20908/20907 भुज दादर सायाजी नगरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 11301/11302 मुंबई बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस
- 12111/12112 मुंबई अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12139/12140 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल नागपुर सेवाग्राम एक्सप्रेस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
बुक होने के बाद भी बदल सकते हैं ट्रेन टिकट की तारीख? क्या कहता है रेलवे का नियम
PM Kisan 19th Installment 2025 Date: कब आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त, इन आसान स्टेप्स में चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस
हाईटेक होगा महाकुम्भ, एप और गूगल असिस्टेंट से मिलेंगी ये सुविधाएं, जाने से पहले नोट कर लें
क्या ATM कार्ड से निकल सकते हैं EPFO का पैसा, जानें सबसे जरूरी बात
EPFO: PF अकाउंट की बढ़ सकती है लिमिट, कर्मचारियों को मिल सकती है ज्यादा पेंशन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited