ट्रेनों की जनरल बोगी में सफर होगा आसान, रेलवे बढ़ाएगी कोचों की संख्या

भारतीय ट्रेनों में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। यात्रियों को सहूलियत प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी वाली कुछ ट्रेनों में जनरल कैटेगरी की बोगियों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे के इस बड़े फैसले से यात्रियों को आराम मिलेगा और लोग आसानी से जनरल कैटेगरी में यात्रा कर पाएंगे।

ट्रेनों की जनरल बोगी में सफर होगा आसान, रेलवे बढ़ाएगी कोचों की संख्या

Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने यात्रियों के सफर को ज्यादा आरामदायक बनाने और उन्हें सहूलियत प्रदान करने के लिए एक काफी महत्त्वपूर्ण फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया है कि लंबी दूरी वाली 46 ट्रेनों में जनरल कैटेगरी की बोगियों की संख्या बढ़ाई जायेगी। हर एक ट्रेन में जनरल कैटेगरी के 2 अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे और इस तरह 46 ट्रेनों में जनरल कैटेगरी के कुल 92 कोच लगाये जायेंगे। भारतीय रेलवे नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करते हैं।

जनरल कैटेगरी की बोगियां

भारतीय रेलवे की ट्रेनों में जनरल कैटेगरी के कोच भी लगाये होते हैं। जब कभी किसी व्यक्ति को आपातकालीन स्थिति में रिजर्वेशन नहीं मिलता तो वह जनरल टिकट लेकर ट्रेन में यात्रा कर सकता है। भारतीय रेलवे की ट्रेनों के जनरल कोच की स्थिति हमेशा से चिंताजनक रही है और यह कोच हमेशा भीड़ से ओवरलोडेड रहते हैं। ऐसे में रेलवे के इस एक फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

End Of Feed