कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक जैसे होंगे रेलवे स्टेशन के बोर्ड,अब नहीं होगा कंफ्यूजन, ऐसा होगा नया लुक

Indian Railway To Make Uniform Signboard: भारतीय रेल नेटवर्क के पास दुनिया में सबसे ज्यादा स्टेशन हैं। भारतीय रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 1,275 स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा है।

अब पूरे देश में एक जैसे रेलवे स्टेशन

Indian Railway To Make Uniform Signboard For All Stations:भारतीय रेलवे ने एक अहम फैसला किया है। इसके तहत देश के हर रेलवे स्टेशन पर एक जैसे साइन बोर्ड दिखेंगे। यानी कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक रेलवे स्टेशनों पर एक जैसे साइन बोर्ड मिलेंगे। रेलवे के इस कदम से यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। नए साइन बोर्ड में डिजिटल साइन बोर्ड भी शामिल होंगे। साइन बोर्ड में सभी रेलवे स्टेशन पर फॉन्ट और चित्रलेखों के उपयोग के आधार एक जैसे मानक में तैयार किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को इस बात का ऐलान किया है।

ये है प्लान

भारतीय रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 1,275 स्टेशनों का पुनर्विकास कर रहा है। भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए इसे सुविधाजनक बनाने के वास्ते सभी स्टेशनों पर एक समान संकेत लगाने का प्रयास करेगा।वैष्णव ने कहा, “जैसा कि आप सभी जानते हैं, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय रेल रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अथक प्रयास कर रहा है। यह महसूस किया गया कि स्टेशनों पर संकेतकों पर मानक दिशानिर्देश जारी किए जाएं जो सुसंगत और पर्याप्त होंगे।”रेल मंत्री ने कहा, “आज मुझे भारतीय रेल के स्टेशनों पर मानक संकेत के वास्ते पुस्तिका जारी करते हुए खुशी हो रही है। भारतीय रेल आधुनिक, मानक संकेतों को अपनाएगा, जो ‘दिव्यांग’ के अनुकूल हैं।”

भारत में सबसे ज्यादा रेलवे स्टेशन

भारतीय रेल नेटवर्क के पास दुनिया में सबसे ज्यादा स्टेशन हैं। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक यात्री की मानक संकेतक होने के कारण सुविधाओं तक आसानी से पहुंच हो।भारतीय रेलवे के स्टेशनों पर मानक संकेतक पर पुस्तिका में सरल भाषा, स्पष्ट फॉन्ट, आसानी से दिखने वाले रंगों और सहज चित्रलेखों को प्राथमिकता दी गई है। मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि इसे बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और ‘दिव्यांगजन’ आदि सहित सभी यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

End Of Feed