IRCTC: घर से निकलने से पहले कर लें चेक, कहीं आपकी ट्रेन भी तो नहीं है कैंसिल; 130 से ज्यादा गाड़ियां रद्द
IRCTC: एक तरफ रेलवे ने छठ पूजा के अवसर पर 250 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है तो वहीं आज यानि कि गुरुवार को रेलवे ने 130 से ज्यादा गाड़ियों को रद्द कर दिया है। कुछ गाड़ियों को आंशिक तौर पर तो कुछ को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।
दर्जनों ट्रेनें कैंसिल
134 ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे ने गुरुवार को रखरखाव और परिचालन कारणों से 134 ट्रेनों को रद्द कर दिया। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर साझा किए गए अपडेट के अनुसार, 92 ट्रेनें 27 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली थीं, जबकि 42 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं।
कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसिल
जो ट्रेनें कैंसिल हुईं हैं, उनके नबंर इस प्रकार से हैं- 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 01671 , 01885 , 01886 , 03085 , 03086 , 03087 , 03592 , 04551 , 04552 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 05366 , 05517 , 05518 , 05591 , 05592 , 06255 , 06270 , 06441 , 06778 , 06802 , 06803 , 06977 , 07795 , 07906 , 07907 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 10101 , 10102 , 13305 , 13306 , 13343 , 13346 , 13546 , 13553 , 13554 , 14203 , 14204 , 14213 , 14214 , 20948 , 20949 , 31411 , 31414 , 31423 , 31432 , 31711 , 31712 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37731 , 37732 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 52538।
मुंबई में भी ट्रेनों के परिचालन में देरी
मुंबई और उसके उपनगरों की जीवन-रेखा मानी जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाओं में गुरुवार को सुबह तकनीकी खराबी के कारण देरी हुई। मध्य रेलवे (CR) ने यह जानकारी दी। सीआर ने कहा कि हालांकि, बाद में समस्या को ठीक कर दिया गया। मध्य रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि ठाणे जिले में अंबरनाथ और बदलापुर के बीच डाउन लाइन पर एस-3 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-करजत लोकल ट्रेन सेवा में तकनीकी समस्या थी। उसने कहा कि तकनीकी समस्या से अंबरनाथ-करजत खंड पर लोकल ट्रेन सेवाओं में देरी हुई।
एजेंसी इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited