यूपी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, मुसीबत में फंसने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में आने वाले हापुड़-गाजियाबाद रेल सेक्शन पर रविवार को सुधार कार्य होना है, जिसकी वजह से यहां मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस मेगा ब्लॉक की वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।
हापुड़-गाजियाबाद रेल सेक्शन पर रविवार को सुधार कार्य की वजह से रद्द रहेंगी ट्रेनें
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में आने वाले हापुड़-गाजियाबाद रेल सेक्शन पर रविवार को सुधार कार्य होना है, जिसकी वजह से यहां मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है। इस मेगा ब्लॉक की वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। इतना ही नहीं, मेगा ब्लॉक की वजह से हापुड़-गाजियाबाद सेक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। मुरादाबाद रेल मंडल के एक अधिकारी ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की है।
कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
1. लखनऊ जंक्शन से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12583, आनंद विहार एसी डबल डेकर एक्सप्रेस, 28 मई को रद्द रहेगी।
2. आनंद विहार से लखनऊ जंक्शन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12584, लखनऊ जंक्शन एसी डबल डेकर एक्सप्रेस, 28 मई को रद्द रहेगी।
3. दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) से काठगोदाम तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15035, उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 28 मई को रद्द रहेगी।
4. काठगोदाम से दिल्ली जंक्शन (पुरानी दिल्ली) तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15036, उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 28 मई को रद्द रहेगी।
5. मुरादाबाद से रामनगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 25035, मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस, 28 मई को रद्द रहेगी।
6. रामनगर से मुरादाबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 25036, रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस, 28 मई को रद्द रहेगी।
यात्रा शुरू करने से पहले हेल्पलाइन से मदद ले सकते हैं यात्री
भारतीय रेल द्वारा ट्रेनों को कैंसिल करने के इस फैसले से हजारों यात्रियों को अब दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बताते चलें कि रेल यात्री अपने यात्रा शुरू करने से पहले भारतीय रेल की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके अपनी ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा, यात्री रेलवे के पूछताछ पोर्टल https://enquiry.indianrail.gov.in/ पर भी जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
सुनील चौरसिया author
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited