Indian Railways: बिहार के यात्रियों के लिए बुरी खबर, 1 अप्रैल को रद्द रहेंगी ये 8 ट्रेनें, पढ़ें डिटेल्स
भारतीय रेल ने विकास कार्य की वजह से बिहार की 8 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। ये सभी ट्रेनें 1 अप्रैल को रद्द रहेंगी। रेलवे के इस फैसले से बिहार के हजारों यात्रियों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Indian Railways: 1 अप्रैल को रद्द रहेंगी 8 ट्रेनें, बिहार के यात्रियों को होंगी दिक्कतें
- भारतीय रेल ने रद्द की 8 ट्रेनें
- 1 अप्रैल को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
- बिहार के यात्रियों को होंगी दिक्कतें
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा ग्रामीण-गोल्डिनगंज रेलवे स्टेशन के बीच एल.एच.एस. का काम किया जाना है। इस काम की वजह से 1 अप्रैल, 2023 को ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। जिसकी वजह से छपरा ग्रामीण-गोल्डिनगंज से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है। रेलवे के इस फैसले से बिहार के हजारों यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। पूर्व मध्य रेलवे ने रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डिटेल्स शेयर की है।
रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट और डिटेल्स
1. सोनपुर से छपरा के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05247, सोनपुर-छपरा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल को रद्द रहेगी।
2. छपरा से सोनपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05248, छपरा-सोनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल को रद्द रहेगी।
3. सोनपुर से पचदेवरी हॉल्ट तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05241, सोनपुर-पचदेवरी हॉल्ट अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल को रद्द रहेगी।
4. पचदेवरी हॉल्ट से सोनपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 05242, पचदेवरी हॉल्ट-सोनपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल को रद्द रहेगी।
5. गोरखपुर से पाटलिपुत्र तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15080, गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन 1 अप्रैल को रद्द रहेगी।
6. पाटलिपुत्र से गोरखपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15079, पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन 1 अप्रैल को रद्द रहेगी।
7. पटना से थावे तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03215, पटना-थावे स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल को रद्द रहेगी।
8. थावे से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03216, थावे-पटना स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल को रद्द रहेगी।
रेल यात्री अपने यात्रा और अपनी ट्रेन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं या रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर भी जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
Ladki Bahin Yojana: कब आ रही ‘माझी लाडकी बहिन’ की अगली किस्त, इनके अकाउंट में नहीं आएंगे पैसे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited