Indian Railways ने इन 9 ट्रेनों के टाइम टेबल में किया बदलाव, मुसीबत में फंसने से पहले चेक कर लें डिटेल्स
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी करते हुए बताया कि 10 जून से कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों का टाइम टेबल 10 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक बदला जा रहा है।
जिन ट्रेनों की टाइमिंग्स में चेंज हुआ है उनमें राजधानी भी शामिल है
Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी करते हुए बताया कि 10 जून से कई ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक इन ट्रेनों का टाइम टेबल 10 जून से लेकर 31 अक्टूबर तक बदला जा रहा है। दरअसल, जिन ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है, जो कोंकण रीजन से होकर गुजरती हैं और मानसून को देखते हुए इनके टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। 31 अक्टूबर के बाद ये सभी ट्रेनें अपने पुराने समय पर ही चलने लगेंगी।
इन ट्रेनों के टाइम टेबल में किया गया बदलाव
1. तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12431, तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस अपने तय से समय से 4 घंटे 35 मिनट पहले प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से दोपहर 14.40 बजे प्रस्थान करेगी।
2. एर्नाकुलम जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12617, मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस अपने समय से 3.15 घंटे पहले प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन अब एर्नाकुलम जंक्शन से सुबह 10.10 बजे प्रस्थान करेगी।
3. हजरत निजामुद्दीन से एर्नाकुलम जंक्शन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12618, मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस 10.25 बजे एर्नाकुलम जंक्शन पहुंचेगी।
4. हजरत निजामुद्दीन से तिरुवनंतपुरम सेंट्रल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या-12432, राजधानी एक्सप्रेस अपने समय से 2 घंटे 15 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन आधी रात 01.50 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल पहुंचेगी।
5. एर्नाकुलम जंक्शन से पुणे जंक्शन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22149, एर्नाकुलम-पुणे एक्सप्रेस अपने समय से 3 घंटे पहले प्रस्थान करेगी।
6. एर्नाकुलम जंक्शन से हजरत निजामुद्दीन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या-22655, एर्नाकुलम जंक्शन-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट ट्रेन अपने समय से 3 घंटे पहले प्रस्थान करेगी।
7. कोचुवेली से चंडीगढ़ तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12217, कोचुवेली-चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने समय से 4 घंटे 20 मिनट पहले प्रस्थान करेगी।
8. कोचुवेली से अमृतसर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12483, कोचुवेली-अमृतसर सुपरफास्ट ट्रेन अपने समय से 4 घंटे 20 मिनट पहले प्रस्थान करेगी।
9. तिरुनेलवेली जंक्शन से गांधीधाम जंक्शन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20923, तिरुनेलवेली जंक्शन-गांधीधाम जंक्शन हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन अपने समय से 2 घंटे 45 मिनट पहले प्रस्थान करेगी।
घर से निकलने से पहले यहां चेक कर लें ट्रेन की लेटेस्ट टाइमिंग
यात्री अपनी यात्री और ट्रेन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप भारतीय रेल की हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप रेलवे की आधिकारिक पूछताछ पोर्टल https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ से भी अपनी ट्रेन के बारे में लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited