यूपी, बिहार समेत 5 राज्य के यात्रियों को मिलेंगी कन्फर्म सीट, रेलवे चलाएगी समर स्पेशल ट्रेन, पढ़ें डिटेल्स

Indian Railways Summer Special Trains: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई से बनारस, मुंबई से मालदा टाउन और मुंबई से समस्तीपुर के बीच चलाई जाएगी।

Indian Railways Summer Special Trains: इन समर स्पेशल ट्रेनों से यूपी, बिहार समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्रियों को फायदा होगा

मुख्य बातें
  • यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी समर स्पेशल ट्रेनें
  • यूपी, बिहार समेत कुल 5 राज्य के यात्रियों को होगा फायदा
  • मुंबई से बनारस, मालदा टाउन और समस्तीपुर के बीच चलेंगी ट्रेन

Indian Railways Summer Special Trains: गर्मियों की छुट्टियों में भीड़भाड़ के समय यात्रियों को अच्छी सेवाएं देने के लिए भारतीय रेल एक के बाद एक कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर चुका है। इसी कड़ी में रेलवे ने 3 जोड़ी और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ये समर स्पेशल ट्रेनें मुंबई (सीएसएमटी) से मालदा टाउन, मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से बनारस और मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से समस्तीपुर के बीच चलाई जाएंगी। इन समर स्पेशल ट्रेनों से यूपी, बिहार समेत महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के हजारों यात्रियों को फायदा होगा। भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने इन तीनों समर स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स शेयर की हैं।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई)-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन

मुंबई से मालदा टाउन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01031, मुंबई-मालदा टाउन समर स्पेशल ट्रेन 1 मई से 29 मई तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 11.05 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और बुधवार रात 12.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। वापसी में, मालदा टाउन से मुंबई तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01032, मालदा टाउन-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन 3 मई से 31 मई तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12.20 बजे मालदा टाउन से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को तड़के 3.50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई)-बनारस स्पेशल ट्रेन

लोकमान्य तिलक टर्मिनल से बनारस तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01053, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस समर स्पेशल ट्रेन 1 मई से 5 जून तक प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को शाम 16.05 बजे बनारस पहुंचेगी। वापसी में, बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01054, बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस समर स्पेशल ट्रेन 2 मई से 6 जून तक प्रत्येक मंगलवार को रात 20.30 बजे बनारस से प्रस्थान करेगी और बुधवार को रात 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

End Of Feed