Indian Railways: यूपी-बिहार के यात्रियों को रेलवे का तोहफा, ट्रेन में कन्फर्म सीट के लिए नहीं होगी मारामारी
Indian Railways: भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए 2 समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी। ये समर स्पेशल ट्रेनें पाटलिपुत्र से गोमतीनगर और बरौनी से कोयंबटूर के बीच चलाई जाएगी।
Indian Railways: बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी समर स्पेशल ट्रेन
मुख्य बातें
- पूर्व मध्य रेलवे चलाएगी 2 और समर स्पेशल ट्रेन
- पाटलिपुत्र से गोमतीनगर के बीच चलेगी ट्रेन
- बरौनी से कोयंबटूर के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
Indian Railways: कुछ दिनों के बाद स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पड़नी शुरू हो जाएगीं। इसी के साथ अब जल्द ही शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है। यही वजह है कि गर्मियों का सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगती है। यात्रियों की संख्या में होने वाली इस बढ़ोतरी की वजह से ही लोगों को ट्रेनों में कन्फर्म सीट पाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है।
बिहार-यूपी समेत कई राज्य के हजारों यात्रियों को होगा फायदा
हालांकि, भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Trains) चलानी भी शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में पूर्व मध्य रेलवे ने पाटलिपुत्र से गोमतीनगर और बरौनी से कोयंबटूर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। रेलवे के इस फैसले से बिहार और यूपी समेत कई राज्य के हजारों यात्रियों को फायदा होगा। पूर्व मध्य रेलवे ने इन दोनों समर स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं।
पाटलिपुत्र-गोमतीनगर-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन
पाटलिपुत्र से गोमतीनगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03219, पाटलिपुत्र-गोमतीनगर समर स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को शाम 19.40 बजे पाटलिपुत्र से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 12.20 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में, गोमतीनगर से पाटलिपुत्र तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03220, गोमतीनगर-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को शाम 18.15 बजे गोमतीनगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। पाटलिपुत्र और गोमतीनगर के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, गोरखपुर और अयोध्या कैंट के रास्ते से चलाई जाएगी।
बरौनी-कोयंबत्तूर-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन
बरौनी से कोयंबटूर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03357, बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन 1 अप्रैल से 29 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को रात 23.45 बजे बरौनी से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को सुबह 04.00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी। वापसी में, कोयंबटूर से बरौनी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03358, कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल से 3 मई तक प्रत्येक बुधवार को रात 12.50 बजे कोयंबटूर से प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को सुबह 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। बरौनी से कोयंबटूर तक चलाई जाने वाली ये समर स्पेशल ट्रेन किउल, झाझा, चितरंजन, धनबाद, रांची के रास्ते से चलाई जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
सुनील चौरसिया author
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited