यूपी-बिहार समेत इन 5 राज्य के यात्रियों को रेलवे का तोहफा, ट्रेनों में मिलेंगी कन्फर्म सीट, पढ़ें पूरी डीटेल्स

Indian Railways: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये समर स्पेशल ट्रेन पटना से अहमदाबाद और पटना से डॉ. अंबेडकर नगर के बीच चलाई जाएगाी.

यूपी-बिहार समेत इन 5 राज्य के यात्रियों को रेलवे का तोहफा

मुख्य बातें
  • समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी भारतीय रेल
  • इन 5 राज्य के यात्रियों को होगा फायदा
  • रेलवे ने शेयर की स्पेशल ट्रेन की डीटेल्स

Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे जोन ने यात्रियों को बेहतर और आरामदायक रेल सेवाएं देने के लिए समर स्पेशल ट्रेन (Summer Special Trains) चलाने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये समर स्पेशल ट्रेनें पटना से अहमदाबाद और पटना से डॉ। अम्बेडकर नगर के बीच चलाई जाएंगी।

इन समर स्पेशल ट्रेनों से बिहार और उत्तर प्रदेश समेत मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के लाखों यात्रियों को फायदा होगा क्योंकि इन स्पेशल ट्रेन के चलाए जाने से न सिर्फ उनकी यात्रा आसान होगी बल्कि उन्हें भीड़भाड़ के समय भी कन्फर्म सीट मिल पाएगी। पूर्व मध्य रेलवे ने इन दोनों समर स्पेशल ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं।

अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या- 09417, अहमदाबाद-पटना स्पेशल ट्रेन (Ahmedabad-Patna Train) 3 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 09.10 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को शाम 17.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 18.55 बजे बक्सर, 19.45 बजे आरा, 20.25 बजे दानापुर रुकते हुए रात 21.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

End Of Feed