Indian Railways Rules: ट्रेन में कब चेन पुलिंग करना है कानूनी, धारा 141 किन परिस्थितियों में देती है ये अधिकार
Indian Railways Chain Pulling Rules: चलती ट्रेन में बिना किसी उचित वजह के इमरजेंसी अलार्म चेन खींचना कानूनन अपराध है, जिसके लिए आपको 1 साल तक की जेल हो सकती है। लेकिन रेल अधिनियम की धारा 141 कुछ चुनिंदा परिस्थितियों में चेन पुलिंग करने की इजाजत देती है।
Indian Railways Rules: ट्रेन में कब चेन पुलिंग करना है कानूनी
- बिना वजह चेन पुलिंग करना कानूनन अपराध है
- चेन पुलिंग करने पर आपको 1 साल की जेल हो सकती है
- कुछ विशेष परिस्थितियों में चेन पुलिंग की जा सकती है
Indian Railways Emergency Chain Pulling Rules: भारतीय रेल को देश की लाइफलाइन कहा जाता है। देशभर में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेनों में यात्रा करते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। भारतीय रेल अपने यात्रियों को बेहतर सेवाएं और सुविधाएं देने के लिए अपनी क्षमता के हिसाब से हरसंभव कोशिशें करता रहता है। यात्रियों की सुविधाओं और सुरक्षा के लिहाज से ही भारतीय रेल के अपने कुछ नियम और कानून भी हैं, जिनका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
क्या है रेल अधिनियम की धारा 141
रेल अधिनियम 1989 के तहत कई धाराएं आती हैं। इन्हीं में एक धारा है 141, इस धारा के तहत नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को 1 साल तक की जेल या 1 हजार रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकता है। रेल अधिनियम 1989 की धारा 141 के तहत बिना किसी उचित कारण के चेन पुलिंग खींचने पर आपको जेल की हवा खाने के साथ-साथ 1 हजार रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। बताते चलें कि भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के सभी डिब्बों में कई इमरजेंसी अलार्म चेन लगाकर रखता है। ताकि जरूरत के समय इमरजेंसी अलार्म चेन खींचकर ट्रेन को रोका जा सके।
कैसे हालातों में की जा सकती है चेन पुलिंग
- अगर आप किसी ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और उसमें आग लग जाए तो ट्रेन रोकने के लिए चेन पुलिंग कर सकते हैं।
- अगर आप किसी बुजुर्ग या विकलांग के साथ यात्रा कर रहे हैं और उनके चढ़ने से पहले ही ट्रेन चल जाए तो आप चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक सकते हैं।
- अगर आपके साथ कोई बच्चा है और उसके ट्रेन में चढ़ने से पहले ही ट्रेन चल जाए तो आप चेन खींच सकते हैं।
- ट्रेन में आपके साथ यात्रा के करते समय किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाए तो आप उसकी मदद के लिए चेन पुलिंग कर सकते हैं।
- यात्रा के दौरान अगर चोरी या डकैती हो जाए तो आप ऐसी स्थिति में भी चेन पुलिंग कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited