इन स्टेशनों पर 10 की जगह 50 रुपये में मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट! दिवाली से पहले Indian Railways का झटका

इस बढ़ोतरी से पहले भी भारतीय रेलवे (Indian Railways) के कई प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट महंगे कर दिए गए थे। इन स्टेशनों पर 10 की जगह 20 रुपये लोगों से लिया जा रहा है, लेकिन अब कुछ स्टेशनों पर इसे और बढ़ाकर सीधे 50 रुपये कर दिया गया है।

रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए

देश में त्योहारी सीजन के समय भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ काफी ज्यादा हो जाती है, पहले तो टिकट को लेकर मारा-मारी रहती है और अब रेलवे ने एक ऐसा फैसला किया है, जिससे लोगों की जेबों पर सीधे असर पड़ने वाला है। अगर आप इन दिनों किसी सगे-संबंधी को स्टेशन छोड़ने के लिए जाना चाहते हैं तो अब आपको जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में कई गुणा की वृद्धि कर दी गई है।

संबंधित खबरें

मध्य रेलवे ने त्योहारी सीजन के बीच भीड़भाड़ को रोकने के लिए शनिवार से मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरों को अस्थायी आधार पर 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। नई दरें छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, ठाणे, कल्याण और पनवेल पर लागू होंगी। जहां से लंबी दूरी की ट्रेनें खुलती या क्रॉस करती हैं। ये बढ़ी हुई दर 31 अक्टूबर तक लागू रहेगी।

संबंधित खबरें

भीड़ के नाम पर सिर्फ मुंबई में ही प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में वृद्धि नहीं की गई है, उससे पहले ही देश के कई प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 10 की जगह 20 रुपये में बेचा जा रहा है। यहां भी भीड़ के नाम पर ही ये वृद्धि की गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed