Holi Special Train: होली पर इन ट्रेनों में मिल जाएगा रिजर्वेशन, देखें लिस्ट और टाइमिंग

त्यौहारों के मौके पर ट्रेनों में भीड़भाड़ काफी ज्यादा हो जाती है जिसकी वजह से आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है। क्या आप भी अपने परिवार के साथ अपने घर पर होली मानना चाहते हैं लेकिन ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा है? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए काफी काम की है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों (Holi Special Train) की शुरुआत कर दी है।

होली पर इन ट्रेनों में मिल जाएगा रिजर्वेशन, चेक करें टाइमिंग और लिस्ट

Holi Special Train: होली या दिवाली जैसे त्यौहारों के मौके पर ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है जिसकी वजह से आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है। ऐसे में अगर आप घर जाना चाहते हैं पर ट्रेन का टिकट नहीं मिल पा रहा है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। ट्रेन पर बढ़ने वाली भीड़ को हैंडल करने के लिए रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाता है। इस बार होली के मौके पर भी भारतीय रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है। आइये आपको इन ट्रेनों की टाइमिंग के बार में बताते हैं।

घर पर होली और वापसीहम यहां जिन ट्रेनों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह पूर्वोत्तर रेलवे (North-East Railway) के अंतर्गत चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में टिकट कन्फर्म करवाके न सिर्फ आप आराम से घर पहुंचकर अपने परिवार के साथ होली मना सकते हैं। बल्कि घर से वापसी के लिए भी आसानी से टिकट प्राप्त कर सकते हैं। होली की स्पेशल ट्रेनें जिनमें मिल सकती है कन्फर्म टिकट:

05024/05023 आनंद विहार-गोरखपुर: अगर आप बरेली, सीतापुर, बुढ़वल, गोंडा जंक्शन, बस्ती, खलिलाबाद या गोरखपुर तक यात्रा करने चाहते हैं तो इस ट्रेन को चुन सकते हैं। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:15 मिनट पर चलती है। ध्यान रहे कि यह ट्रेन सिर्फ सोमवार को ही चलती है और इसके अलावा अन्य दिनों पर यह ट्रेन नहीं चलती है। इस ट्रेन में स्लीपर के साथ-साथ AC थर्ड क्लास और सेकंड क्लास श्रेणी के कोच भी शामिल हैं।

05054/05053 मुंबई-गोरखपुर: अगर आप मुंबई से सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, नागडा, कोटा, आगरा, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर तक यात्रा करना चाहते हैं तो आप इस ट्रेन में रिजर्वेशन करवा सकते हैं। यह ट्रेन हर शनिवार को मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से रात में 9:45 मिनट पर चलती है। ध्यान रहे कि यह ट्रेन केवल शनिवार के दिन ही चलती है।

End Of Feed