IRCTC दे रहा 20 से 40 रुपए के बीच यह आरामदायक सुविधा, जानिए कैसे ले सकते हैं लाभ

Indian Railways IRCTC Retiring Room Service: आईआरसीटीसी की ओर से मुहैया कराई जाने वाली रिटायरिंग रूम की सेवा का लाभ आप उसकी वेबसाइट www.rr.irctctourism.com के जरिए ले सकते हैं।

Indian Railways IRCTC Holi Special Trains 2023: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Indian Railways IRCTC Retiring Room Service: भारतीय रेलवे के लिए टिकटिंग, केटरिंग और टूरिज्म सेवाएं मुहैया कराने वाला इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) रेलवे स्टेशंस पर रिटायरिंग रूम्स की सर्विस देता है। अपनी ट्रेन्स लेट होने की स्थिति में आप इन रूम में जाकर आराम कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये रिटायरिंग रूम्स बढ़िया सहूलियतों से लैस होते हैं और इनमें थ्री स्टार होटल सरीखी व्यवस्थाएं तक रहती हैं। 20 रुपए से 40 रुपए के बीच ये रिटायरिंग रूम्स मिल जाते हैं। आइए, जानते हैं इन कमरों से जुड़ी कुछ जरूरी बातें:

Retiring Room Booking Durationआप रिटायरिंग रूम को न्यूनतम एक घंटे से लेकर अधिकतम 48 घंटे तक के लिए बुक कर सकते हैं। हालांकि, कुछ स्टेशंस पर घंटों के हिसाब से बुकिंग की सुविधा भी मिलती है, जबकि इनकी बुकिंग कैंसल करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग हिस्ट्री में माई अकाउंट ऑप्शन को चुनकर बुकिंग कैंसल करनी होती है।

...तो इस तरह अलॉट किया जाता है रूमएक यात्री को सिंगल बेड रूम या फिर डबल बेड रूम या डॉरमेट्री में एक बेड, दो मुसाफिरों को डबल बेड वाला एक कमरा या डॉरमेट्री में दो बेड्स आवंटित किए जा सकते हैं।

Retiring Room Service Charge

Retiring Room Service Charge24 घंटे तक एक रिटायरिंग रूम के लिए आईआरसीटीसी का सर्विस चार्ज 20 रुपए है और डॉरमेट्री बेड के लिए यह रकम 24 घंटे तक के लिए 10 रुपए है। अगर आप 24 से 48 घंटे तक के लिए रिटायरिंग रूम बुक करते हैं, तब आपको 40 रुपए चुकाने होंगे और इतने ही समय के लिए अगर डॉरमेट्री बेड लेंगे, तब आपको 20 रुपए देने होंगे।

What is Retiring Room?ये वे कमरे होते हैं, जहां आप आराम कर सकते हैं। देशभर में बने हर रेलवे स्टेशन पर रिटायरिंग रूम रहते हैं। ये एसी और नॉन-एसी टाइप में सिंगल, डबल और डॉरमेट्री ऑक्यूपेंसी में मिल जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज