त्यौहार में नहीं मिल रहा Train Ticket? Confirmed Seat के लिए यह हो सकता है 'रामबाण'
Indian Railways IRCTC Tatkal Ticket booking process and Tips in Hindi: मान लीजिए कि आपकी ट्रेन दो तारीख को चलेगी, तब उसके लिए तत्काल बुकिंग एक दिन पहले यानी कि एक तारीख को खुलेगी। आप अगर थोड़ा सा अलर्ट रहेंगे तो हो सकता है कि आप कन्फर्म टिकट पा जाएं। आप यह काम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की आधिकारिक साइट के जरिए कर सकते हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
Indian Railways IRCTC Tatkal Ticket booking process and Tips in Hindi: दिवाली (Diwali) और छठ पर्व (Chhath) के बीच त्यौहारी मौसम में अगर आपको लंबी कतारों में लगने के बाद भी रेल टिकट (Train Ticket) नहीं मिल पाता है, तब आपका आईआरसीटीसी (IRCTC) की तत्काल टिकट बुकिंग सेवा (Tatkal Ticket Booking Service) का लाभ लेना चाहिए।
चूंकि, तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) ट्रेन टिकट बुक करने का एक प्रचलित जरिया और अधिकतर लोग इसके बारे में जानते हैं, लिहाजा इसके जरिए कन्फर्म टिकट पाने के लिए थोड़ा जल्दी दिखानी पड़ती है।
तत्काल टिकट की विंडो एसी कोच के लिए सुबह 10 बजे खुलती है, जबकि स्लीपर बोगियों के लिए यह समय 11 बजे रहता है। यूजर को खुद को irctc.co.in पर इसके लिए रजिस्टर करना पड़ता है। इस दौरान मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी चाहिए ही होती है। मान लीजिए कि आपकी ट्रेन दो तारीख को चलेगी, तब उसके लिए तत्काल बुकिंग एक दिन पहले यानी कि एक तारीख को खुलेगी। आप अगर थोड़ा सा अलर्ट रहेंगे तो हो सकता है कि आप कन्फर्म टिकट पा जाएं। आप यह काम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की आधिकारिक साइट के जरिए कर सकते हैं। हालांकि, यह ध्यान रखें कि इन टिकटों के लिए खिड़की कुछ ही देर के लिए खुलती है।
तत्काल टिकट बुक करने का यह है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेसः
TATKAL 1
TATKAL 2
TATKAL 22
TATKAL 3
TATKAL 4
TATKAL 5
तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान अपनाएं ये टिप्सः
- आपके पास अच्छा नेट कनेक्शन होना चाहिए। दरअसल, जब तत्काल बुकिंग चालू होती है, तब आईआरसीटीसी की साइट पर बुकिंग के चक्कर में लोड बढ़ जाता है और साइट पहले ही सुस्त पड़ जाती है। अगर इंटरनेट तेज रहेगा, तब आप सामान्य स्थिति के मुकाबले जल्दी टिकट बुक कर सकेंगे।
- मास्टर पैसेंजर लिस्ट (आईआरसीटीसी की साइट या ऐप में माई प्रोफाइल सेक्शन के तहत) में उन यात्रियों के नाम और डिटेल पहले से ही भर लें, जिन्हें सफर करना हो। यह काम बुकिंग के दौरान आपका समय बचाएगा। वरना बाद में करेंगे, तब यह काम आपका वक्त खपाएगा।
- आईआरटीसी पर पहले से खुद को लॉग इन रखें। सीट मिल जाने पर बुकिंग का प्रोसेस आगे बढ़ाएं और "बुक टिकट ओनली इफ कन्फर्म सीट्स अलॉटेड" (अगर कन्फर्म सीट मिले, सिर्फ तभी टिकट बुक करें) के सामने विकल्प चुनें। प्रक्रिया पूरी होने तक अगर सीटें नहीं बचती हैं, तब आपका टिकट बुक नहीं होगा।
जिस ट्रेन से आप जाना चाह रहे हैं, अगर उसमें 100 से कम वेटिंग टिकट हैं तब आप टिकट बुक कर सकते हैं। चूंकि, त्यौहारी सीजन में भीड़ को सही से मैनेज करने के लिए रेलवे कई बार अतिरिक्त कोच भी लगाता है। ऐसे में अगर उस गाड़ी में एडिश्नल डिब्बा लग जाता है, तब भी आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना रहती है। आंकड़ों में और सरल तरीके से समझें तो आम तौर पर दो अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाते हैं, जिससे करीब 144 सीटों पर बुकिंग का रास्ता साफ हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited