कितनी वेटिंग तक कन्फर्म हो सकता है Train Ticket...क्या कहता है Indian Railways का नियम?

Indian Railways IRCTC Confirm Train Ticket Rules: मौजूदा समय के हिसाब से बात करें तो यह फेस्टिव टाइम है। दिवाली और छठ सरीखे पर्वों के मद्देनजर यूपी और बिहार की ओर दिल्ली और अन्य लोकेशंस से जाने वाली ट्रेनों में फिलहाल 200 से 250 वेटिंग तक चल रही है। ऐसे में यह कैसे स्पष्ट होगा या पता चलेगा कि कितनी वेटिंग पर टिकट कन्फर्म हो जाएगा?

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Indian Railways IRCTC Confirm Train Ticket Rules: रेल सफर के लिए जब आप टिकट बुक करते हैं, तब हर बार जरूरी नहीं कि सीट कन्फर्म ही हो जाए। कन्फर्म टिकट की आस में और मजबूरी में लोग वेटिंग टिकट ले लेते हैं। पर क्या आपको पता है कितनी वेटिंग तक एक रेल टिकट के कन्फर्म होने की संभावना रहती है। आइए, जानते हैं इसी बारे में:

मौजूदा समय के हिसाब से बात करें तो यह फेस्टिव टाइम है। दिवाली और छठ सरीखे पर्वों के मद्देनजर यूपी और बिहार की ओर दिल्ली और अन्य लोकेशंस से जाने वाली ट्रेनों में फिलहाल 200 से 250 वेटिंग तक चल रही है। ऐसे में यह कैसे स्पष्ट होगा या पता चलेगा कि कितनी वेटिंग पर टिकट कन्फर्म हो जाएगा? सीधा जवाब है- इस बात का सटीक जवाब किसी के पास नहीं है। आप मोटा-मोटी अंदाजा जरूर लगा सकते हैं, पर वह भी गलत साबित हो सकता है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (भारतीय रेल)

तस्वीर साभार : Twitter
End Of Feed