महादेव के भक्तों को ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी IRCTC की भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, जानें किराया और बाकी डीटेल्स
IRCTC महादेव के भक्तों के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रही है. ये ट्रेन 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने के साथ ही शिरडी के साईं बाबा मंदिर और शनि शिंगणापुर को भी कवर करेगी.
ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए चलाई जाएगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
- महादेव के भक्तों के लिए चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
- 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी ये स्पेशल ट्रेन
- ट्रेन में मिलेगी 3 अलग-अलग क्लास की सुविधा
Indian Railways: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म (IRCTC) ने ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये भारत गौरव स्पेशल पर्यटक ट्रेन कोलकाता से 20 मई को प्रस्थान करेगी और 5 ज्योतिर्लिंगों- ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और त्र्यंबकेश्वर के साथ-साथ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, शिरडी साईं बाबा और शनि शिंगणापुर को कवर करेगी। ये ट्रेन कोलकाता से आध्यात्मिक यात्रा शुरू करेगी और 11 रातों के लिए तीर्थ यात्रा का अनुभव कराएगी।
किन रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी बोर्डिंग और डिबोर्डिंग की सुविधा
इस भारत गौरव पर्यटन स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए बंडेल, बर्द्धमान, बोलपुर, शांतिनिकेतन, रामपुर हाट, पाकुड़, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, जमालपुर, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर बोर्डिंग और डिबोर्डिंग की सुविधा होगी। इसके अलावा इस ट्रेन में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को पूर्व मध्य रेलवे जोन के किउल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशनों पर भी बोर्डिंग और डिबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी।
स्पेशल ट्रेन के लिए होंगे 3 पैकेज
1. इकॉनॉमी क्लास (स्लीपर क्लास)- इस पैकेज में 315 बर्थ उपलब्ध हैं और हर व्यक्ति का किराया 20,060 रुपये होगा। इस पैकेज में यात्रियों को नॉन एसी बजट होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी और नॉन एसी बस की सुविधा दी जायेगी।
2. स्टैंडर्ड (थर्ड क्लास एसी)- इस पैकेज में 297 बर्थ उपलब्ध हैं और हर व्यक्ति का किराया 31,800 रुपये होगा। इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा और नॉन-एसी बस की सुविधा मिलेगी।
3. कमफर्ट (सेकेंड क्लास एसी)- इस पैकेज में 44 बर्थ उपलब्ध हैं और हर व्यक्ति का किराया 41,600 रुपये होगा। इस पैकेज में यात्रियों को एसी होटल में ठहराया जाएगा और एसी बस की सुविधा दी जाएगी।
टूरिस्ट ट्रेन के सभी क्लास में मिलेगा शाकाहारी खाना
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ज्योर्तिलिंग के दर्शन के लिए चलाई जाने वाली इस भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में तीनों क्लास के श्रद्धालुओं को शाकाहारी खाना ही उपलब्ध कराया जाएगा।
इस भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर- 8595904074, 8595904077 पर कॉल कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
Share Market Today: सेंसेक्स में आई 820 अंकों की गिरावट, लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
Ladli Behna Yojana: क्या लाडली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा अपडेट
EPFO के तहत आने वालों की वेतन सीमा बढ़कर हो सकती है 21000 रुपये, इस वजह से सरकार कर रही है विचार
EPFO सदस्यों की संख्या में 7.6% का आया उछाल, 7.37 करोड़ हुई कुल सदस्यों की संख्या
NPS: रिटायर होने के बाद भी कर सकते हैं NPS में इन्वेस्ट? जान लीजिये नियम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited