Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान

भारतीय रेलवे द्वारा रोजाना 13000 यात्री ट्रेनें चलाई जाती हैं और इनमें करोड़ों लोग सफर करते हैं। भारतीय ट्रेनों की जनरल बोगी हमेशा भरी हुई नजर आती है। अब भारतीय रेलवे जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को राहत पहुंचाने की कोशिश में जुटा हुआ है। आज यहां हम आपको भारतीय रेलवे के बड़े प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

Indian Railways

जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान

Indian Railways General Ticket: भारतीय रेलवे लंबाई के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। लेकिन जब बात रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की आती है तो यह दुनिया में पहले नंबर पर है। भारतीय रेलवे द्वारा रोजाना 13000 यात्री ट्रेनों का परिचालन किया जाता है जिनमें करोड़ों लोग सफर करते हैं। भारतीय ट्रेनों के जनरल कोच में अक्सर भीड़भाड़ बहुत ज्यादा होती है और इससे निपटने के लिए फिलहाल रेलवे बड़ी प्लानिंग कर रहा है। हाल ही में रेलवे ने जनरल टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। आइये जानते हैं रेलवे क्या प्लान कर रहा है।

बढ़ेंगे जनरल कोच

रेलवे ने ट्रेनों में मौजूद जनरल कोच की संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है। इससे जनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिल सकती है। रेलवे का लक्ष्य है कि इस साल के अंत तक नियमित रूप से चलने वाली 370 ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या बढ़ाई जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे बोर्ड का मानना है कि इस एक फैसले से रोजाना 1 लाख यात्रियों के लिए सफर आसान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: LIC वेबसाइट पर हिंदी भाषा के उपयोग को लेकर विवाद, कंपनी ने ‘तकनीकी समस्या’ को बताया वजह

अब तक इतना हो चुका है काम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे ने जुलाई 2024 से अक्टूबर 2024 के बीच 583 नए जनरल कोचों का निर्माण किया है। इतना ही नहीं नियमित रूप से चलने वाली 229 ट्रेनों में इन कोचों को जोड़ा भी जा चुका है। हजारों यात्री इस एक फैसले की वजह से जनरल टिकट पर भी ट्रेन में बैठकर सफर कर सकते हैं। इसके साथ ही रेलवे आने वाले 2 सालों के भीतर 10,000 जनरल बोगियां ट्रेनों में जोड़ने की योजना भी बना रहा है। इस एक यौजना की बदौलत रोजाना 8 लाख अतिरिक्त यात्री भारतीय ट्रेनों में सफर कर पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited