छोटी-मोटी बात पर टिकट कैंसिल कराने की जरूरत नहीं, Free में ही हो जाते हैं ये सारे बदलाव
Indian Railways Rules: भारतीय रेल में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। ट्रेन में रिजर्व सीट के लिए यात्री महीनों पहले अपनी टिकट बुक करा लेते हैं। लेकिन यात्रा की प्लानिंग में किसी बदलाव की वजह से उन्हें अपनी टिकट कैंसिल करानी होती है और फिर दोबारा नई टिकट बनवानी पड़ती है।
टिकट में बदलाव कराने के लिए कैंसिल कराने की कोई जरूरत नहीं है
Indian Railways Rules: भारतीय रेल में रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं। ट्रेन में रिजर्व सीट के लिए यात्री महीनों पहले अपनी टिकट बुक करा लेते हैं। लेकिन यात्रा की प्लानिंग में किसी बदलाव की वजह से उन्हें अपनी टिकट कैंसिल करानी होती है और फिर दोबारा नई टिकट बनवानी पड़ती है। लेकिन ऐसा तभी होता है जब यात्रियों को रेलवे के नियमों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। जी हां, रेलवे के नियमों के मुताबिक अगर आपके पास कन्फर्म टिकट है लेकिन प्लानिंग में बदलाव होने की वजह से टिकट में कुछ बदलाव कराना है तो आपको टिकट कैंसिल कराने की कोई जरूरत नहीं है।
टिकट में चेंज कराने के लिए 48 घंटे पहले जाना होगा काउंटर
अगर आपको अपनी कन्फर्म टिकट में यात्री का नाम और उम्र बदलना है तो आपको यात्रा की तारीख से 48 घंटे पहले टिकट काउंटर पर जाकर ये बदलाव करा सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा और पुराना टिकट जमा कराना होगा, जिसके बाद आपको नया चेंज किया हुआ टिकट मिलेगा।
कन्फर्म टिकट में और क्या-क्या चेंज कराया जा सकता है
बताते चलें कि आप अपनी कन्फर्म टिकट में यात्री का नाम और उम्र बदलवाने के साथ-साथ यात्रा की तारीख और क्लास भी बदलवा सकते हैं। मान लीजिए आपका नाम रवि है और आप 28 साल के हैं। आपने दिल्ली से मुंबई जाने के लिए थर्ड एसी में अपनी टिकट बुक कराई थी। लेकिन आपको कुछ जरूरी काम आ गया है इसलिए अब आप मुंबई नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में अब आपकी बहन मुंबई जाएंगी। अगर आपको रेलवे का ये नियम नहीं मालूम तो आप सभी लोगों के तरह पहले अपनी टिकट कैंसिल कराएंगे और फिर अपनी बहन के लिए दूसरी टिकट बुक कराएंगे। ऐसे में जरूरी नहीं है कि आपकी बहन के लिए किसी ट्रेन में कन्फर्म सीट मिल जाए।
रेलवे का नियम मालूम होगा तो टिकट कैंसिल कराने की नहीं पड़ेगी जरूरत
अगर आपको रेलवे का ये नियम मालूम है तो आप अपनी टिकट को कैंसिल किए बिना अपनी टिकट में चेंज कराएंगे, जिससे आपकी सीट आपकी बहन के नाम से अलॉट हो जाएगी। बताते चलें कि आप अपने टिकट में बोर्डिंग स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन भी चेंज करा सकते हैं। खास बात ये है कि टिकट में किए जाने वाले ये सारे बदलाव पूरी तरह से फ्री हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
उत्तर प्रदेश में शादी के लिए सरकार दे रही 20000, किसे और कैसे मिलेंगे पैसे, जानें सबकुछ
SBI Har Ghar Lakhpati Scheme: एसबीआई की 'हर घर लखपति' स्कीम में क्या है खास, जानें डिटेल
Air India Express शुरू करेगी नई फ्लाइट सुविधा, अब लखनऊ से सीधा जा सकेंगे बैंकॉक और भुवनेश्वर
EPFO: ईपीएफओ ने शुरू किया सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम, 68 लाख सदस्यों को मिलेगा फायदा
Indian Railways: अब हर 15 दिनों में धुलेगा ट्रेन का कंबल, यात्रियों को मिलेगा साफ-सुथरा बेडरोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited