होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Indian Railway: रेलवे की नई पहल, अब जनरल कोच के यात्रियों को 20 और 50 रुपये में मिलेगा भोजन

Indian Railway: ​​स्टेशनों के स्थान के अनुसार खाद्य पदार्थ अलग-अलग हो सकते हैं। उत्तर रेलवे और अन्य रेलवे डिवीजन 3 रुपये में एक गिलास पीने का पानी (200 मिलीलीटर) उपलब्ध करा रहे हैं। रेलवे ने कहा कि सभी लोग ऊंची कीमत पर भोजन नहीं खरीद सकते, इसलिए उन्हें बजट के अनुकूल भोजन के विकल्प उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Indian RailwayIndian RailwayIndian Railway
Indian Railway

Indian Railway: गर्मी के मौसम में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने 'इकोनॉमी मील्स' का कॉन्सेप्ट पेश किया है। स्टेशनों पर किफायती दामों पर स्वच्छ भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) के साथ कोलेबरेशन किया है। मील्स को दो कैटेगरी में बांटा गया है। इकोनॉमी मील 20 रुपये में उपलब्ध होगा और स्नैक मील की कीमत 50 रुपये है।

किफायती दाम पर भोजन

अनारक्षित डिब्बों / जनरल क्लास कोच में यात्रा करने वाले रेल यात्री भारतीय रेलवे की नई पहल के तहत किफायती दाम पर स्वच्छ भोजन और स्नैक्स खरीद सकते हैं। भारतीय रेलवे ने फिलहाल 100 से अधिक स्टेशनों और लगभग 150 काउंटरों पर 'इकोनॉमी मील्स' की शुरुआत की है। हालांकि, आने वाले समय में इसका विस्तार किया जाएगा।

इन स्टेशनों पर शुरू हुई सर्विस

पॉकेट-फ्रेंडली मील खड़गपुर, बालेश्वर, हिजली, मुरी, राउरकेला, गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, न्यू कूचबिहार, कटिहार, न्यू तिनसुकिया, नाहरलागुन, न्यू अलीपुरद्वार और देश भर के अन्य स्टेशन पर मिलेगा। 20 रुपये की इकोनॉमी मील में 7 पूरियां, सूखी आलू की सब्जी और अचार शामिल होगा। 50 रुपये के नाश्ते में दक्षिण भारतीय चावल या राजमा/छोले-चावल या खिचड़ी या छोले कुलचे/छोले भटूरे या पाओ-भाजी या मसाला डोसा शामिल होंगे।

End Of Feed