Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों में भीड़भाड़ के बावजूद यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म सीट, रेलवे ने किया ये खास इंतजाम
गर्मी की छुट्टियां आने में अब थोड़ा-सा ही समय रह गया। ऐसे में ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए मारा-मारी शुरू हो गई है। यात्रियों की भारी संख्या की वजह से ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है। लिहाजा, यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
- यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे
- पटना से हैदराबाद रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
- वापसी में, हैदराबाद के अलावा सिकंदराबाद से आएगी ट्रेन
Indian Railways: भारतीय रेल ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई जरूरी कदम उठा रहा है। रेलवे ने यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए स्पेशल ट्रेन (Special Trains) चलाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल ट्रेन पटना से हैदराबाद और पटना से सिकंदराबाद के बीच चलाई जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान ये स्पेशल ट्रेन अलग-अलग राज्यों के प्रमुख शहरों और जिलों को कवर करेगी, जिससे लाखों यात्रियों को न सिर्फ ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि उनकी यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक बनेगी।
पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेन गया, कोडरमा, बोकारो, रांची, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी। रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन की डीटेल्स शेयर की है।
पटना-सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
पटना से सिकंदराबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03253, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दोपहर 15.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन आधी रात 3.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। पटना से सिकंदराबाद तक चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन कुल 26 ट्रिप लगाएगी।
रेलवे के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेन वापसी में 13 ट्रिप हैदराबाद से पटना और 13 ट्रिप सिकंदराबाद से पटना के लिए लगाएगी, जिसकी डिटेल्स नीचे दी गई है।
हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
हैदराबाद से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 07255, हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 5 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार को हैदराबाद से रात 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन
सिकंदराबाद से पटना तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 07256, सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को रात 21.00 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी और रविवार को सुबह 09.30 बजे पटना पहुंचेगी।
रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन स्पेशल ट्रेनों से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर सकते हैं या रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर भी जा सकते हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज: सस्ता हुआ टोल , नेशनल हाईवे, ब्रिज और टनल पर 50 फीसदी की कटौती

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा, पेंशन स्कीम में अब क्या मिलेगा लाभ

रेलवे में रिजर्वेशन चार्ट बनाने के नियम बदले, जानिए नया टाइम टेबल

UP Drone Subsidy: सस्ते में मिलेंगे ड्रोन समेत खेती के हाई-टेक उपकरण ! सरकारी योजना का उठाएं लाभ, ऐसे करें आवेदन

ट्रेन मुसाफिरों के लिए गुड न्यूज, लॉन्च हो गया RailOne ऐप, जानिए क्या क्या मिलेंगी सुविधाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited