Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों में भीड़भाड़ के बावजूद यात्रियों को मिलेगी कन्फर्म सीट, रेलवे ने किया ये खास इंतजाम

गर्मी की छुट्टियां आने में अब थोड़ा-सा ही समय रह गया। ऐसे में ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए मारा-मारी शुरू हो गई है। यात्रियों की भारी संख्या की वजह से ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है। लिहाजा, यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन

मुख्य बातें
  • यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगी रेलवे
  • पटना से हैदराबाद रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन
  • वापसी में, हैदराबाद के अलावा सिकंदराबाद से आएगी ट्रेन

Indian Railways: भारतीय रेल ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई जरूरी कदम उठा रहा है। रेलवे ने यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं देने के लिए स्पेशल ट्रेन (Special Trains) चलाने का ऐलान किया है। ये स्पेशल ट्रेन पटना से हैदराबाद और पटना से सिकंदराबाद के बीच चलाई जाएगी। अपनी यात्रा के दौरान ये स्पेशल ट्रेन अलग-अलग राज्यों के प्रमुख शहरों और जिलों को कवर करेगी, जिससे लाखों यात्रियों को न सिर्फ ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलेगी बल्कि उनकी यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक बनेगी।

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये स्पेशल ट्रेन गया, कोडरमा, बोकारो, रांची, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी। रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन की डीटेल्स शेयर की है।

पटना-सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन

पटना से सिकंदराबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03253, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दोपहर 15.00 बजे पटना से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन आधी रात 3.30 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। पटना से सिकंदराबाद तक चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन कुल 26 ट्रिप लगाएगी।

End Of Feed