Indian Railways: बिहार के यात्रियों को भीड़भाड़ के सीजन में भी मिलेगी कन्फर्म सीट, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, पढ़ें डिटेल्स

Indian Railways: भारतीय रेल ने बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फपुर और यशवंतपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। रेलवे ने मध्यम और निम्न वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर इसमें स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के ज्यादा कोच लगाने की घोषणा की है।

Indian Railways: बिहार के मुजफ्फपुर और कर्नाटक के यशवंतपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

मुख्य बातें
  • मुजफ्फपुर और यशवंतपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
  • ट्रेन में 13 स्लीपर और 5 जनरल कोच लगाए जाएंगे
  • सप्ताह में एक बार चलेगी ये स्पेशल ट्रेन

Indian Railways Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में हर बार की तरह इस बार भी ट्रेनों में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। छुट्टियों के सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने की वजह से कन्फर्म सीट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यात्रियों को कन्फर्म सीट मुहैया कराने के उद्देश्य से भारतीय रेल कई समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने बिहार के मुजफ्फरपुर से कर्नाटक के यशवंतपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। खास बात ये है कि रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में मध्यम और निम्न वर्ग का खास ध्यान रखा है, लिहाजा इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के कुल 18 डिब्बे होंगे।

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे इससे पहले 12 जोड़ी यानी कुल 24 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर चुका है। रेलवे ने मुजफ्फपुर से यशवंतपुर के बीच चलाई जाने वाली इन समर स्पेशल ट्रेनों की जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं।

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन

मुजफ्फरपुर से यशंवतपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15271, मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 5 मई से 26 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 15.30 बजे मुजफ्फपुर से प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन 16.35 बजे हाजीपुर, 17.40 बजे पाटलिपुत्र, 18.39 बजे आरा, 19.25 बजे बक्सर, 21.14 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए रविवार को शाम 16.30 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

End Of Feed