Indian Railways: रेलवे ने बिहार और पश्चिम बंगाल के यात्रियों के लिए किया कन्फर्म सीट का इंतजाम, पढ़ें डिटेल्स

Indian Railways Summer Special Train: भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा और बिहार के रक्सौल के बीच करीब दो महीनों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पूर्व मध्य रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन की जरूरी डिटेल्स शेयर की हैं।

Indian Railways: हावड़ा और रक्सौल के बीच चलाई जाएगी समर स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं

मुख्य बातें
  • हावड़ा और रक्सौल के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
  • 15 अप्रैल से 11 जून तक चलाई जाएगी ट्रेन
  • निम्न और मध्यम वर्ग का रखा गया है खास ध्यान

Indian Railways Summer Special Train: हर बार की तरह इस बार भी गर्मियों का सीजन शुरू होते ही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। गर्मियों की छुट्टियों के साथ-साथ शुरू होने वाले शादी के सीजन को देखते हुए ट्रेनों में जबरदस्त बुकिंग चल रही है। यही वजह है कि कई लोगों को गांव-घर जाने के लिए ट्रेनों में कन्फर्म सीट नहीं मिल रही है। यात्रियों के लिए कन्फर्म सीट का इंतजाम करने के लिए भारतीय रेल कई समर स्पेशल ट्रेन चला रही है। इसी कड़ी में रेलवे ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा और बिहार के रक्सौल के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

क्या होगा हावड़ा-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का रूट

भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेल जोन ने हावड़ा और रक्सौल के बीच चलाई जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स शेयर की है। पूर्व मध्य रेल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये समर स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान अप और डाउन दोनों दिशाओं में बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी और बैरगनिया रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। इस समर समर स्पेशल ट्रेन में थर्ड क्लास एसी का 1, सेकेंड कम थर्ड क्लास एसी का 1, स्लीपर क्लास के 8 और जनरल क्लास के 4 कोच होंगे।

हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग्स

हावड़ा से रक्सौल के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03043, हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल से 10 जून तक प्रत्येक शनिवार को रात 23.00 बजे हावड़ा से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रविवार को दोपहर 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में, रक्सौल से हावड़ा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 03044, रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 16 अप्रैल से 11 जून तक प्रत्येक रविवार को शाम 16.55 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सोमवार को सुबह 08.50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

End Of Feed