यूपी, बिहार, एमपी, महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेन.. देखिए रूट, स्टॉपेज और टाइमिंग्स

भारतीय रेल ने यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए महाराष्ट्र के पुणे और बिहार के दानापुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इस ट्रेन से बिहार और महाराष्ट्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के यात्रियों को भी काफी फायदा होगा।

special train, summer special train, indian railways

भारतीय रेल दानापुर और पुणे के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी

मुख्य बातें
  • यूपी, बिहार समेत 4 राज्यों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का ऐलान
  • बिहार के दानापुर और महाराष्ट्र के पुणे के बीच चलेगी ट्रेन
  • पूर्व मध्य रेलवे ने शेयर की ट्रेन की टाइमिंग्स, रूट और स्टॉपेज

Indian Railways Summer Special Trains: गर्मियों के सीजन में ट्रेनों में होने वाली यात्रियों की भीड़भाड़ की वजह से कन्फर्म सीट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यात्रियों को न सिर्फ वेटिंग में यात्रा करनी पड़ती है बल्कि उन्हें कई तरह की समस्याओं और असुविधाओं का भी सामना करना पड़ता है। यात्रियों की इन्हीं समस्याओं और असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल कई समर स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए महाराष्ट्र के पुणे और बिहार के दानापुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

बिहार और महाराष्ट्र समेत यूपी और एमपी के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुणे और दानापुर के बीच चलाई जाने वाली ये समर स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी और जबलपुर जैसे बड़े रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन से सिर्फ बिहार और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के भी हजारों यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलेगी, जिससे उनकी यात्रा सुविधाजनक और आरामदायक बनेगी।

पुणे-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन

पुणे से दानापुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01039, पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 6 मई से 17 जून तक प्रत्येक शनिवार को शाम 19.55 बजे पुणे से प्रस्थान करेगी और सोमवार को सुबह 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में दानापुर से पुणे तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01040, दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन 8 मई से 19 जून तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 06.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को शाम 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी।

यात्रा में किन-किन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुणे और दानापुर के बीच चलाई जाने वाली ये समर स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर और दौण्ड रेलवे स्टेशनों पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में रुकेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited