Indian Railways: यूपी, बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, कन्फर्म सीट के लिए नहीं होगी मारा-मारी
Indian Railways Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को कन्फर्म सीट मुहैया कराने के उद्देश्य ने भारतीय रेल एक के बाद एक कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर रही है। इसी कड़ी में रेलवे ने बिहार के बरौनी से मुंबई सेंट्रल के बीच और समस्तीपुर से अहमदाबाद के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।
भारतीय रेल ने यूपी और बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है
- यात्रियों के लिए दो और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान
- समस्तीपुर से अहमदाबाद के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
- बरौनी और मुंबई सेंट्रल के बीच भी चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
Indian Railways Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में आम दिनों के मुकाबले यात्रियों की ज्यादा संख्या देखने को मिलती है। यात्रियों की संख्या में इजाफा होने की वजह से ट्रेनों में कन्फर्म सीट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भारतीय रेल कई समर स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इसी कड़ी में बिहार के बरौनी और मुंबई सेंट्रल के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही बिहार के समस्तीपुर से गुजरात के अहमदाबाद के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
किस रूट से चलाई जाएंगी समर स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेल के पूर्व मध्य रेलवे ने इन दोनों स्पेशल ट्रेन की डिटेल्स शेयर की हैं। रेलवे के मुताबिक बरौनी और मुंबई सेंट्रल के बीच चलाई जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, मथुरा, कोटा रूट से चलाई जाएगी तो वहीं दूसरी ओर अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, भुसावल रूट से चलाई जाएगी।
मुंबई सेंट्रल-बरौनी-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 09061, मुंबई सेंट्रल-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन 9 मई से 4 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 22.55 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गुरुवार को 00.10 बजे बक्सर, 01.00 बजे आरा, 02.00 बजे पाटलिपुत्र, 03.00 बजे हाजीपुर रुकते हुए 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या- 09062, बरौनी-मुंबई सेंट्रल समर स्पेशल ट्रेन 12 मई से 07 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से रात 22.30 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन शनिवार को 00.05 बजे हाजीपुर, 01.00 बजे पाटलिपुत्र, 01.40 बजे आरा, 02.40 बजे बक्सर, 05.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए रविवार को शाम 18.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या- 09413, अहमदाबाद-समस्तीपुर समर स्पेशल ट्रेन 9 मई से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से शाम 16.35 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन बुधवार को 20.05 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 21.28 बजे बक्सर, 22.30 बजे आरा, 23.15 बजे दानापुर, 23.35 बजे पाटलिपुत्र, गुरुवार को 00.25 बजे हाजीपुर, 01.25 बजे मुजफ्फरपुर रुकते हुए तड़के 03.00 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या- 09414, समस्तीपुर-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन 11 मई से 29 जून तक प्रत्येक गुरुवार को समस्तीपुर से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान करेगी। ये ट्रेन 06.00 बजे मुजफ्फरपुर, 07.00 बजे हाजीपुर, 07.55 बजे पाटलिपुत्र, 08.25 बजे दानापुर, 09.00 बजे आरा, 09.45 बजे बक्सर, 11.20 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए शुक्रवार को रात 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited