Indian Railways: अगर बदल गया अचानक प्लान तो टिकट न करें कैंसिल, चेंज कर सकते हैं यात्रा की तारीख
Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्कीम को समय-समय पर लॉन्च करते रहता है, ताकि यात्रियों को सफर में किसी प्रकार की समस्या न हो। इसी तरह से रेलवे ने अब यात्रियों को कंफर्म टिकट पर यात्रा की तारीख भी बदलने का ऑप्शन दिया है।
टिकट कंफर्म होने के बाद भी बदल सकते हैं यात्रा की तारीख
Indian Railways: अगर आप भारतीय रेलवे की सर्विस का उपयोग करके यात्रा की प्लानिंग बना चुके हैं और फिर अचानक से किसी कारणवश उसमें बदलाव करना पड़े तो अब आपको टिकट कैंसिल नहीं कराना होगा। आप अपनी टिकट की तारीख को यात्रा की प्लानिंग के अनुसार आगे-पीछे करा सकते हैं। हालांकि ये सुविधा ऑफलाइन वाली टिकट पर ही है। यानि कि जो टिकट आपने रेलवे के काउंटर से कटवाए हैं, उसी पर ये बदलाव हो सकते हैं।
यह है नियम
भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार यात्रा की तारीख में बदलाव सिर्फ एक ही बार किया जा सकता है, अगर आप बार-बार एक ही टिकट पर इस सुविधा का उपयोग करना चाह रहे हैं, तो ऐसा नहीं होगा। बदलाव सिर्फ एक बार ही होगा।
अगर आप यात्रा में बदलाव करना चाहते हैं तो आप उसी दिन या किसी बाद के दिन, उसी या किसी लंबे गंतव्य के लिए, किसी भी बाद की ट्रेन में टिकट ले सकते हैं। हालांकि कुछ शर्तें हैं, जिसका ध्यान रखा जाना जरूरी है। जैसे, जिस ट्रेन में आप टिकट चाहते हैं, उसमें कंफर्म, आरएसी या प्रतीक्षा सूची उपलब्ध होनी चाहिए। मूल रूप से बुक की गई ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से कम से कम 48 घंटे पहले टिकट को सरेंडर करना होगा। चार्ट तैयार होने के बाद ये सुविधा नहीं मिलेगी।
यहां से होगा बदलाव
तारीख में बदलाव करने के लिए आपको रिजर्वेशन काउंटर पर जाना पड़ेगा, ये सुविधा ऑनलाइन नहीं है। साथ ही ऑनलाइन काटी गई टिकटों पर भी ये सुविधा नहीं है। इसके अलावा एक निर्धारित शुल्क भी आपको चुकाना होगा। अगर आप वर्तमान टिकट से ऊपर की श्रेणी में यात्रा करना चाहते हैं तो उसका भी अलग से पैसा देना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited