Samman RuPay Credit Card: सरकारी कर्माचारियों के लिए इस बैंक ने लॉन्च किया क्रेडिट कार्ड, UPI से होगा लिंक और मिलेंगे कई ऑफर

IndusInd Bank Samman RuPay Credit Card: सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए तैयार किया गया यह कार्ड विभिन्न प्रकार के स्पेशल बेनिफिट्स ऑफर करने के लिए डिजाइन किया गया है। पारंपरिक क्रेडिट कार्ड के फायदों को यूपीआई के एडवांस फीचर के साथ जोड़ा गया है।

IndusInd Bank credit card

IndusInd Bank credit card

Samman RuPay Credit Card: इंडसइंड बैंक ने हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ पार्टनरशिप में यूपीआई में फीचर से लैस 'इंडसइंड बैंक सम्मान रुपे क्रेडिट कार्ड' पेश किया है। सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए तैयार किया गया यह कार्ड विभिन्न प्रकार के स्पेशल बेनिफिट्स ऑफर करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस कार्ड के जरिए कर्मचारियों को बेहतर बैंकिंग अनुभव मिलेगा। पारंपरिक क्रेडिट कार्ड के फायदों को यूपीआई के एडवांस फीचर के साथ जोड़ा गया है। यह कार्ड कई बेनिफिट्स के साथ आता है।

अलग-अलग खर्चों पर कैशबैक

इस कार्ड के जरिए कर्मचारी अलग-अलग खर्चों पर कैशबैक, कॉम्प्लिमेंटरी मूवी टिकट, एडवांस कैश पर जीरो शुल्क, आईआरसीटीसी लेनदेन और फ्यूल खरीदने पर सरचार्ज से छूट मिलेगी। ये सुविधाएं न केवल वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए बल्कि सरकारी कर्मचारियों के रोजमर्रा की लेन-देन यात्रा को सुव्यवस्थित और बढ़ाने के लिए भी तैयार की गई हैं।

बेहतर वैल्यू और सुविधा

इस महत्वपूर्ण लॉन्च के बारे में विस्तार से बताते हुए इंडसइंड बैंक के कंज्यूमर बैंकिंग और मार्केटिंग के प्रमुख सौमित्र सेन ने कहा कि हमें सभी सरकारी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए बेहतर वैल्यू और सुविधा प्रदान करने के लिए इंडसइंड बैंक सम्मान रुपे क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। हम उनकी आवश्यकताओं को समझते हैं और एक सहज और रिवार्डिंग अनुभव प्रदान करने के लिए इसे तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि इस सेगमेंट में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने और उनके पसंदीदा बैंकिंग भागीदार के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करने के लिए इस क्रेडिट कार्ड को तैयार किया है। इस कार्ड से जुड़े बेनिफिट्स क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई के जरिए पेमेंट प्रोसेस को बढ़ाने के लिए तैयार किए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited