IRDAI On ULIP: बीमा कंपनियां अब ULIP प्लान बेचने में नहीं कर पाएंगी हेर-फेर, इरडा ने बनाए विज्ञापन के नए नियम

IRDAI On ULIP: IRDAI ने कहा है कि सभी विज्ञापनों में ये खुलासा करना जरूरी होगा कि प्रॉडक्‍ट के बोनस या पिछले परफॉर्मेंस को फ्यूचर के लिए गारंटी नहीं माना सकता है। बीमा कंपनियों को स्पष्ट रूप से यह बताना होगा कि बाजार से जुड़ी बीमा योजनाएं (ULIP) पारंपरिक पॉलिसियों से भिन्न हैं और उनमें जोखिम भी होता है।

यूलिप प्लान की मिस सेलिंग पर इरडा सख्त

IRDAI On ULIP:भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने ‘यूनिट लिंक्ड बीमा योजनाओं (ULIP) को ‘इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट’ के रूप में प्रचारित करने पर रोक लगा दी है। नियामक इरडा के 19 जून के सर्कुलर में कहा है कि ‘यूनिट-लिंक्ड’ या ‘इंडेक्स-लिंक्ड’ बीमा उत्पादों को ‘इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट’ के रूप में विज्ञापन हीं किया जाएगा।बीमा कंपनियों को स्पष्ट रूप से यह बताना होगा कि बाजार से जुड़ी बीमा योजनाएं (ULIP) पारंपरिक पॉलिसियों से भिन्न हैं और उनमें जोखिम भी होता है।

अब कंपनियां बोनस पर नहीं कर पाएंगी खेल

अपने सर्कुलर में IRDAI ने कहा है कि सभी विज्ञापनों में ये खुलासा करना जरूरी होगा कि प्रॉडक्‍ट के बोनस या पिछले परफॉर्मेंस को फ्यूचर के लिए गारंटी नहीं माना सकता है। यानी आने वाले समय में उतना ही रिटर्न मिलेगा, ऐसा दावा नहीं किया जा सकेगा। जैसे किसी प्‍लान ने पिछले 5 साल में 30फीसदी रिटर्न दिया हो तो वो अगले 5 साल में भी 30 फीसगी रिटर्न देगा, ऐसा दावा कंपनियां नहीं कर सकेंगी। इसी तरह लिंक्ड बीमा उत्पादों और वार्षिकी उत्पादों के सभी विज्ञापनों में जोखिम कारकों का खुलासा किया जाएगा।

क्या होते हैं यूलिप प्लान

ULIP यानी यूनिट लिंक्‍ड इंश्‍योरेंस प्‍लान ऐसे प्रोडक्ट होते हैं, जिनमें शेयर बाजार में निवेश किया जाता है। इसके साथ ही प्लान के आधार पर बीमा कवर मिलता है। यानी ग्राहकों को बीमा कवरेज के साथ इक्विटी और बॉन्ड में निवेश, दोनों का विकल्‍प मिलता है। इसके लिए पॉलिसीधारक एक रेगुलर प्रीमियम पेमेंट करता रहता है, जो इंश्‍योरेंस को कवर करेगा और इस प्रीमियम का एक हिस्‍सा इक्विटी, बॉन्ड या दोनों में किए गए निवेश की ओर जाता है। ऐसे में इसमें जोखिम होता है। क्योंकि वह शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है।

End Of Feed