FD Interest Rate: 1, 3 और 5 साल वाली योजनाओं पर कहां मिल रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न?

देश भर में इस वक्त विभिन्न बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं पर आकर्षक ब्याज दरें प्रदान कर रहे हैं। क्या आप भी एक FD योजना में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं? आइये आपको बताते हैं कि 1, 3 और 5 साल वाली FD योजना पर आपको सबसे ज्यादा ब्याज कौन सा बैंक दे रहा है।

FD Interest Rate

1,3 और 5 सालों वाली FD योजना पर ये बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज

FD Interest Rate: जब भी बात सुरक्षित तरीके से पैसे इन्वेस्ट करने की होती है तो हमारे दिमाग में बैंक कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं का ख्याल जरूर आता है। एक वक्त था जब बैंक की FD योजनाओं को बस उनके द्वारा दी जाने वाली सुरक्षा के लिए जाना जाता था और रिटर्न्स के मामले में यह अन्य इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस से पीछे थीं। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। देश भर में मौजूद विभिन्न बैंक इस वक्त 7 दिनों से 10 साल तक की FD योजनाओं पर 2.75% से 8.25% सालाना रिटर्न्स प्रदान कर रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि 1 साल, 3 साल और 5 साल वाली FD योजनाओं पर आपको सबसे अच्छे रिटर्न्स कौन से बैंक दे रहे हैं।

एक साल वाली FD योजनाक्या आप एक साल के लिए FD में पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं? बैंकबाजार के अनुसार एक साल वाली FD योजना पर सालाना 7.85% का सर्वाधिक ब्याज बंधन बैंक द्वारा दिया जा रहा है। इसके बाद 1 साल वाली FD योजना पर सर्वाधिक ब्याज देने वाले बैंकों में इंडसिंड बैंक (7.75% सालाना), RBL बैंक (7.50% सालाना), यस बैंक (7.25% सालाना) और कोटक महिंद्रा बैंक (7.10% सालाना) का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें: Mutual Funds: कम रिस्क वाले इन फंड्स ने दिया है 30-40% सालाना ब्याज

3 साल वाली FD योजनाअगर आप 3 साल वाली FD योजना में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें 7.50% सालाना सर्वाधिक ब्याज RBL बैंक द्वारा दिया जा रहा है। इसके बाद बंधन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC फर्स्ट बैंक और इंडसिंड बैंक द्वारा 3साल वाली FD योजना पर सालाना 7.25% ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, HDFC बैंक और ICICI बैंक 3 साल वाली FD पर सालाना 7% ब्याज दे रहे हैं।

5 साल वाली FD योजनाअगर आप 5 साल के लिए FD में पैसा लगाना चाहते हैं तो इसमें सालाना 7.25% सर्वाधिक ब्याज इंडसिंड बैंक और यस बैंक द्वारा दिया जा रहा है। इसके बाद RBL बैंक का नाम है जो सालाना 7.10% ब्याज दे रहा है। दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक द्वारा 5 साल वाली FD पर सालाना 7% ब्याज दिया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited