DJGB: हीरे-जवाहरात जैसी चमकेगी दिल्ली, लगेगा अंतर्राष्ट्रीय मेला

जल्द ही दिल्ली में हीरे-जवाहरात और आभूषणों की चमक देखने को मिलेगी। 29 सितंबर 2024, रविवार से देश की राजधानी में अंतर्राष्ट्रीय दिल्ली आभूषण और रत्न मेला (DJGF) लगने जा रहा है। इस साल आयोजित होने जा रहे मेले का यह 12वां संस्करण होगा। आइये आपको बताते हैं इस बार के संस्करण में क्या कुछ खास होगा।

हीरे-जवाहरात जैसी चमकेगी दिल्ली, लगेगा अंतर्राष्ट्रीय मेला

DJGB: जल्द ही दिल्ली में हीरे-जवाहरात और सोने से चमचमाते हुए आभूषण देखने को मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय दिल्ली आभूषण और रत्न मेला (DJGF) रविवार, 29 सितंबर 2024 से शुरू होने जा रहा है। इसमें आभूषण क्षेत्र में हो रहे नवोन्मेष और नये ब्रांड को प्रदर्शित किया जाएगा। मेले का आयोजन कर रही इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया ने शनिवार को जानकारी देते हुए इस बारे में बताया है। मेले के 12वें संस्करण का आयोजन 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा।

खास होगा मेला
बयान के अनुसार इस व्यापारिक (B2B) मेले में 650 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे और 700 विशिष्ट ब्रांड पेश किये जाएंगे। इसमें 1,50,000 से अधिक डिजाइन भी लोगों के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें सोना, चांदी, हीरे, मोती, रत्न और आभूषण क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी भी शामिल हैं। अगर आप भी आभूषणों और रत्नों का शौक रखते हैं और आपको आभूषण पसंद हैं तो आप इस व्यापारिक मेले में भाग ले सकते हैं।
End Of Feed