LIC New Jeevan Anand: LIC जीवन आनंद में हर महीने इन्वेस्ट करें 1369 रुपये, मैच्योरिटी पूरी होने पर मिलेंगे 25 लाख

रिटायरमेंट, वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य, बच्चों की शादी जैसे लॉन्ग-टर्म लक्ष्यों के लिए आप LIC के न्यू जीवन आनंद प्लान में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस प्लान में इन्वेस्ट करने की अधिकतम उम्र 50 साल है और आप इस प्लान में 15 से 35 साल की अवधी के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं।

LIC जीवन आनंद में हर महीने इन्वेस्ट करें 1369 रुपये, मैच्योरिटी पूरी होने पर मिलेंगे 25 लाख

LIC New Jeevan Anand: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा बीमा प्लान्स के साथ-साथ बहुत ही आकर्षक इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस भी ऑफर किये जाते हैं। ऐसा ही एक इन्वेस्टमेंट प्लान LIC का न्यू जीवन आनंद प्लान है। इस प्लान में इन्वेस्ट कर आप लॉन्ग-टर्म में अच्छा पैसा बचा सकते हैं। अगर आप अपने रिटायरमेंट, बच्चे की शादी या फिर किसी अन्य लॉन्ग टर्म लक्ष्य के लिए पैसे बचाना चाहते हैं तो LIC का यह प्लान आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। आइये LIC के जीवन आनंद प्लान के फायदों के बारे में जानते हैं।

LIC जीवन आनंद के फायदे

LIC का यह प्लान आपको अपने प्रियजनों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने का ऑप्शन भी देता है। इस प्लान में आप डेथ बेनिफिट भी प्राप्त कर सकते हैं। पॉलिसी की अवधी के दौरान पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बेसिक एश्योर्ड सम का 125% या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना दिया जाता है। मैच्योरिटी पूरी होने पर बोनस भी ऑफर किया जाता है और आप 5 साल, 10 साल या 15 साल के अंतराल पर बोनस प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। इस प्लान के तहत इन्वेस्ट किये गए पैसे पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है और साथ ही LIC के प्रॉफिट में से आपको हिस्सेदारी भी मिलती है।

End Of Feed