POMIS: हर महीने करनी है 9000 रुपये की कमाई, पोस्ट ऑफिस की ये योजना है जबरदस्त

भारत में पोस्ट ऑफिस डाक सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ वित्तीय सुविधाएं भी देते हैं। अगर आप नियमित आय पाने के लिए इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन तलाश रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) आपके लिए काफी आकर्षक विकल्प हो सकती है। इस ऑप्शन की बदौलत आप हर महीने 9000 से अधिक रुपये कमा सकते हैं।

हर महीने करनी है 9000 रुपये की कमाई, पोस्ट ऑफिस की ये योजना है जबरदस्त

POMIS: पोस्ट ऑफिस भारत के सबसे पुराने संस्थानों में से एक हैं। भारत में पोस्ट ऑफिस डाक संबंधित सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट के लिए काफी आकर्षक ऑप्शंस भी प्रदान करते हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए इन्वेस्टमेंट संबंधित योजनाएं चलाई जाती हैं। अगर आप नियमित रूप से कमाई के लिए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन तलाश रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) आपके लिए काफी आकर्षक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हो सकता है। आइये आपको बताते हैं कि आप हर महीने इस योजना की मदद से 9000 रुपये की कमाई कैसे कर सकते हैं?

POMIS के फायदे

इस योजना में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत आप मात्र 1000 रुपए से भी कर सकते हैं। इस योजना में आप सिंगल के साथ-साथ जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। सिंगल अकाउंट वाले निवेशक इस योजना में अधिकतम 9 लाख रुपये इन्वेस्ट कर सकते हैं जबकि जॉइंट अकाउंट वाले निवेशक अधिकतम 15 लाख रुपये ही इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह एक पंचवर्षीय योजना है। योजना में इन्वेस्ट किये गए पैसों से आप हर महीने कमाई कर सकते हैं। इस योजना में इन्वेस्ट किये गए पैसों पर आपको सरकार की सुरक्षा की गारंटी मिलती है और वर्तमान समय में सरकार 7.4% सालाना जितना ब्याज दिया जा रहा है।

End Of Feed