PPF Rules: पीपीएफ में हर महीने 5 तारीख तक जमा कर दें पैसा, वरना हो जाएगा ब्याज का नुकसान, जानिए कैसे

PPF Interest Rate: पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज की कैलकुलेशन हर महीने की 5वीं और आखिरी तारीख के बीच खाते में मौजूद न्यूनतम बैलेंस पर की जाती है। इसलिए यदि 5 तारीख या उससे पहले पैसा जमा कर दिया जाता है तो आपको जमा राशि बढ़ जाएगी।

पीपीएफ में निवेश की खास ट्रिक

मुख्य बातें
  • पीपीएफ में 5 तारीख तक जमा करें पैसा
  • बाद में जमा किए जाने वाली राशि पर नहीं मिलता ब्याज
  • फिलहाल पीपीएफ पर 7.1 फीसदी है ब्याज दर

PPF Interest Rate: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) एक सरकारी निवेश योजना है, जिसे पोस्ट ऑफिस चलाता है। ये एक सेफ स्कीम है। मगर पीपीएफ से अधिकतम फायदा उठाने के लिए आपको एक खास ट्रिक का पता होना चाहिए। जो भी लोग पीपीएफ में निवेश करते हैं, उन्हें हमेशा हर महीने की पांच तारीख या उससे पहले अपनी किस्त जमा करने की कोशिश करनी चाहिए। पीपीएफ नियम के अनुसार, इससे जमा राशि पर उस महीने के लिए ब्याज प्राप्त करने में मदद मिलती है। पीपीएफ पर इस समय मिलने वाली ब्याज दर 7.1 फीसदी है। 5 तारीख या उससे पहले पीपीएफ की किस्त क्यों जमा कर देनी चाहिए, इसकी कैलकुलेशन आगे समझिए।

ये भी पढ़ें -

इसलिए 5 तारीख तक करें निवेश

पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज की कैलकुलेशन हर महीने की 5वीं और आखिरी तारीख के बीच खाते में मौजूद न्यूनतम बैलेंस पर की जाती है। इसलिए यदि 5 तारीख या उससे पहले पैसा जमा कर दिया जाता है तो आपको जमा राशि बढ़ जाएगी।

End Of Feed