PPF Schemes Details: इस सरकारी स्कीम में निवेश कर बन जाएंगे करोड़पति, समझ लीजिए पूरा गुणा-गणित

PPF Schemes Details: मौजूदा समय में इस स्कीम में निवेश की राशि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। सरकार हर तिमाही में इस स्कीम की ब्याज दर की समीक्षा करती है। PPF स्कीम की अवधि को पांच-पांच साल के लिए दो बार बढ़ाया जा सकता है।

PPF Saving Schemes
PPF Schemes: नौकरीपेशा लोग अपनी नौकरी के दौरान ही अपने भविष्य के लिए पैसे की सेविंग करने लगते हैं। इसके लिए वो अलग-अलग सेविंग स्कीम में निवेश करते हैं। इनमें से एक स्कीम है पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)। यह स्कीम लॉन्ग टर्म निवेश के लिए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। मौजूदा समय में इस स्कीम में निवेश की राशि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। सरकार हर तिमाही में इस स्कीम की ब्याज दर की समीक्षा करती है।

कितना कर सकते हैं निवेश

आप किसी भी बैंक या नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं। पीपीएफ खाते में साल में कम से कम 500 रुपये जमा करना आवश्यक है। एक वित्त वर्ष में कोई भी पीपीएफ खाते में 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है। ये स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है। पीपीएफ में निवेश कर आप अपने भविष्य के लिए मोटी बचत कर सकते हैं। PPF स्कीम की अवधि को पांच-पांच साल के लिए दो बार बढ़ाया जा सकता है।

25 साल में इतना जमा हो जाएगा पैसा

अगर कोई व्यक्ति पीपीएफ खाते को दो बार बढ़ाता है, तो उसकी निवेश की अवधि 25 साल पहुंच जाएगी। इस तरह वो 25 साल में करोड़पति बन जाएगा। लेकिन इसके लिए उसे कितना निवेश करना होगा इसे समझ लेते हैं। 25 साल में करोड़पति बनने के लिए हर साल पीपीएफ में 1.50 लाख रुपये निवेश करने होंगे। अगर महीने के हिसाब से देखें तो 8333.3 रुपये बैठता है। अगर 25 साल तक कोई भी व्यक्ति 8333.3 रुपये प्रति महीने निवेश करता है, तो मैच्योरिटी के बाद उसके पीपीएफ अकाउंट में 1,03,08,015 रुपये की रकम होगी।
End Of Feed