Retirement Planning: इस योजना में करें इन्वेस्ट, हर महीने होगी मोटी कमाई

रिटायरमेंट के बाद एक संतुलित और बेहतर वित्तीय भविष्य के लिए सही तरीके से रिटायरमेंट प्लानिंग बहुत जरूरी है। आज हम सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो खास रूप से वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार की गई है। इस योजना में इन्वेस्ट कर आप अपने रिटायरमेंट की सुरक्षित तरीके से प्लानिंग कर सकते हैं।

इस योजना में इन्वेस्ट करें 30 लाख और हर महीने पाएं 20,000 रुपए ब्याज

Retirement Planning: रिटायरमेंट के बाद वित्तीय चुनौतियां बढ़ जाती हैं। अगर आप एक सुखद और शांत रिटायरमेंट चाहते हैं तो यह बहुत ही जरूरी है कि आप अपने रिटायरमेंट को अच्छे से प्लान कर लें। जब भी रिटायरमेंट प्लानिंग की बात होती है तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में PPF, NPS जैसी योजनाओं का ही ख्याल आता है। लेकिन आज हम एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी रिटायरमेंट प्लानिंग को काफी बेहतर बना सकती है। रिटायरमेंट के बाद वरिष्ठ नागरिकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े इसीलिए भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। हम यहां वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) के बारे में बात कर रहे हैं। SCSS में इन्वेस्ट कर आप अपने भविष्य को सुखद बना सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?

हर महीने 20,000 रुपयेSCSS में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत आप मात्र 1000 रुपये से भी कर सकते हैं और इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये इन्वेस्ट किये जा सकते हैं। योजना के तहत इन्वेस्ट की गई रकम पर सालाना 8.2% ब्याज मिलता है। अगर इस योजना में 30 लाख रुपये इन्वेस्ट किये जाएं तो 5 साल पूरे होने के बाद आपको कुल 42 लाख रुपये मिलेंगे। हर तिमाही में आपको ब्याज के रूप में 61,500 रुपये प्राप्त होंगे। इस तरह हर महीने आपको 20,000 रुपये मिलेंगे।

कैसे करें अप्लाई?यह एक पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम है। इसका मतलब ये है कि अगर आप SCSS अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप करीबी पोस्ट ऑफिस जाकर अप्लाई कर सकते हैं। SCSS योजना में इन्वेस्ट की गई रकम 5 साल में मैच्योर हो जाती है और इन्वेस्ट की गई रकम पर इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 80C के तहत 1.5 रुपये की टैक्स छूट भी मिलती है।

End Of Feed